दौसा. जिले में मंदिर माफी की जमीन को लेकर पुजारी पर जानलेवा हमला करने और थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से असंतुष्ट ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी.
बता दें कि मंडावर तहसील मुख्यालय स्थित नए बस स्टैंड के पास करोड़ों रुपए कीमत की मंदिर माफी की जमीन मामले को लेकर 6 दिन पूर्व पुजारी ताराचंद शर्मा पर आधा दर्जन लोगों द्वारा लाठी और सरियों से जानलेवा हमला किया था. जिसके बाद इस मामले में पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा और भाजपा कार्यकर्ता मंडावर पहुंचे. पुजारी से उनके हालचाल के बारे में जानकारी ली और पुजारी को इस बात का आश्वासन दिया कि मारपीट करने वाले लोगों की जल्द गिरफ्तारी करवाई जाएगी.
इस दौरान पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने थाना अधिकारी से फोन पर वार्ता करते हुए पुजारी के साथ मारपीट करने वाले लोगों की जल्द गिरफ्तारी कर कार्रवाई करने के लिए कहा. साथ ही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
पढे़ं- घर जा रहे बीएसएफ सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला, बस में सीट को लेकर शुरू हुआ था विवाद
गौरतलब है कि पिछले 18 नवंबर को मंडावर मुख्यालय के मंदिर की पूजा करने वाले पुजारी ताराचंद पर वहीं के कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. जिसमें पुजारी ताराचंद शर्मा को गंभीर चोटे आई है. इस मामले में पुजारी ने मंडावर थाने में उन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया. पूजारी ताराचंद शर्मा ने बताया कि यह लोग मंदिर की करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं, उसी की रंजिश के चलते जानलेवा हमला किया है.