ETV Bharat / state

सर्विस रोड की मांग कर रहे ग्रामीणों ने हाईवे कंपनी के कर्मचारियों को पीटा

दौसा में ग्रामीणों ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों को पीट दिया. ग्रामीणों का कहना है कि वो लंबे समय से सर्विस रोड बनाने की मांग कर रहे थे. हाईवे बनने के बाद उनकी ढाणियों की कनेक्टिविटी पूरी तरह से कट गई है. लेकिन कंपनी के कर्मचारियों ने साफ मना कर दिया.

dausa news,  rajasthan news
सर्विस रोड की मांग कर रहे ग्रामीणों ने हाईवे कंपनी के कर्मचारियों को पीटा
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 3:21 PM IST

दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड में ग्रामीणों ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों को पीट दिया. ग्रामीण लंबे समय से सर्विस रोड की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. मंगलवार को हाईवे निर्माण कंपनी के लाइजन अधिकारी व उसके एक साथी के साथ मारपीट कर दी. मामला जिले के बांदीकुई उपखंड के आभानेरी गांव का है. जहां बाग वाली ढाणी के दर्जनों महिला-पुरुष एकत्रित होकर हाईवे कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

पढ़ें: नि:शुल्क टीकाकरण पर बाेले पायलट, केंद्र को मानना पड़ा कांग्रेस का सुझाव

ग्रामीण कंपनी के डंपर रोककर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान रास्ता खुलवाने के लिए पहुंचे नेशनल हाईवे कंपनी के लाइजन मैनेजर मनोहर प्रजापत और उसके एक साथी के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी से हम लंबे समय से सर्विस रोड की मांग कर रहे हैं. क्योंकि इन्होंने जो नेशनल हाईवे बनाया उसमें हमारे गांव में आसपास की कई ढाणियों की पूरी तरह आवाजाही बाधित हो गई. अंडरपास बनाया गया है उसमें भी बारिश के दिनों में पानी भर जाता है. ऐसे में लोगों का कनेक्शन चारों तरफ से पूरी तरह से कट जाता है.

दौसा में ग्रामीणों ने हाईवे कंपनी के कर्मचारियों को पीटा

ग्रामीणों का कहना है कि अगर ढाणी में कहीं आग भी लग जाए तो दमकल के आने के लिए भी रास्ता नहीं है. ना ही एंबुलेंस की आवाजाही संभव है. इसी लिए हाईवे निर्माण कंपनी से सर्विस रोड बनाने की मांग की जा रही है. लेकिन कंपनी के लाइजन मैनेजर मनोहर प्रजापत ने साफ शब्दों में मना कर दिया. ऐसे में जब लाइजन मैनेजर डंपरों को छुड़वाने के लिए गया तो ग्रामीणों ने उसकी धुनाई कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की समझाइश की और रास्ता खुलवाया.

दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड में ग्रामीणों ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों को पीट दिया. ग्रामीण लंबे समय से सर्विस रोड की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. मंगलवार को हाईवे निर्माण कंपनी के लाइजन अधिकारी व उसके एक साथी के साथ मारपीट कर दी. मामला जिले के बांदीकुई उपखंड के आभानेरी गांव का है. जहां बाग वाली ढाणी के दर्जनों महिला-पुरुष एकत्रित होकर हाईवे कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

पढ़ें: नि:शुल्क टीकाकरण पर बाेले पायलट, केंद्र को मानना पड़ा कांग्रेस का सुझाव

ग्रामीण कंपनी के डंपर रोककर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान रास्ता खुलवाने के लिए पहुंचे नेशनल हाईवे कंपनी के लाइजन मैनेजर मनोहर प्रजापत और उसके एक साथी के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी से हम लंबे समय से सर्विस रोड की मांग कर रहे हैं. क्योंकि इन्होंने जो नेशनल हाईवे बनाया उसमें हमारे गांव में आसपास की कई ढाणियों की पूरी तरह आवाजाही बाधित हो गई. अंडरपास बनाया गया है उसमें भी बारिश के दिनों में पानी भर जाता है. ऐसे में लोगों का कनेक्शन चारों तरफ से पूरी तरह से कट जाता है.

दौसा में ग्रामीणों ने हाईवे कंपनी के कर्मचारियों को पीटा

ग्रामीणों का कहना है कि अगर ढाणी में कहीं आग भी लग जाए तो दमकल के आने के लिए भी रास्ता नहीं है. ना ही एंबुलेंस की आवाजाही संभव है. इसी लिए हाईवे निर्माण कंपनी से सर्विस रोड बनाने की मांग की जा रही है. लेकिन कंपनी के लाइजन मैनेजर मनोहर प्रजापत ने साफ शब्दों में मना कर दिया. ऐसे में जब लाइजन मैनेजर डंपरों को छुड़वाने के लिए गया तो ग्रामीणों ने उसकी धुनाई कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की समझाइश की और रास्ता खुलवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.