ETV Bharat / state

दौसा : अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने और पुलिस द्वारा धमकाने के विरोध में ग्रामीण फिर बैठे धरने पर

दौसा के सिकराय उपखंड के कालवन गांव के ग्रामीण एक बार फिर से धरने पर बैठ गए हैं. प्रशासन द्वारा अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और कार्रवाई की मांग करने वाले लोगों सहित सरपंच को पुलिस द्वारा धमकाने से आक्रोशित ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं.

illegal mining in dausa, bullying by police
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर विरोध में ग्रामीण फिर बैठे धरने पर
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 6:24 PM IST

दौसा. सिकराय उपखंड के कालवन गांव के ग्रामीण एक बार फिर से धरने पर बैठ गए हैं. प्रशासन द्वारा अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और कार्रवाई की मांग करने वाले लोगों सहित सरपंच को पुलिस द्वारा धमकाया जाने से आक्रोशित ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में अवैध खनन और चरागाह भूमि पर अतिक्रमण से परेशान होकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था. इसमें पुलिस, प्रशासन और खनन विभाग की संयुक्त टीम के साथ यह समझौता हुआ था कि 3 दिन में खनन की लीज की पैमाइश कर दी जाएगी और अवैध रूप से किए जा रहे खनन को रुकवा कर चरागाह अतिक्रमण को भी हटा दिया जाएगा.

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर विरोध में ग्रामीण फिर बैठे धरने पर

वहीं दिया गया समय समाप्त होने के बावजूद भी पुलिस खनन माफियाओं से मिलती हुई सरपंच को धमकी दे रही है. इसके चलते गुस्साए ग्रामीण एक बार फिर से गीजगढ़ कालवान रोड पर गड्ढे खोदकर धरने पर बैठ गए. वहीं कालवान सरपंच मीरा देवी ने बताया कि बुधवार शाम को चार पुलिसकर्मी उनके घर पर आकर खनन माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की मांग को लेकर उन्हें धमकाने लगे, जिस बात से नाराज ग्रामीण एक बार फिर से धरने पर बैठे हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान : किसानों का फूटा गुस्सा, बैरिकेड तोड़ हरियाणा सीमा में किया प्रवेश

धरना प्रदर्शन की सूचना लगते ही प्रशासन के अधिकारी और तहसीलदार रामअवतार मीणा सहित कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाइश का प्रयास किया, लेकिन सरपंच मीरा देवी के नेतृत्व में धरने पर बैठे ग्रामीण फिर से अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और इस बार उन्होंने प्रशासन को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों और अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तब तक धरना समाप्त नहीं करेंगे.

दौसा. सिकराय उपखंड के कालवन गांव के ग्रामीण एक बार फिर से धरने पर बैठ गए हैं. प्रशासन द्वारा अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और कार्रवाई की मांग करने वाले लोगों सहित सरपंच को पुलिस द्वारा धमकाया जाने से आक्रोशित ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में अवैध खनन और चरागाह भूमि पर अतिक्रमण से परेशान होकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था. इसमें पुलिस, प्रशासन और खनन विभाग की संयुक्त टीम के साथ यह समझौता हुआ था कि 3 दिन में खनन की लीज की पैमाइश कर दी जाएगी और अवैध रूप से किए जा रहे खनन को रुकवा कर चरागाह अतिक्रमण को भी हटा दिया जाएगा.

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर विरोध में ग्रामीण फिर बैठे धरने पर

वहीं दिया गया समय समाप्त होने के बावजूद भी पुलिस खनन माफियाओं से मिलती हुई सरपंच को धमकी दे रही है. इसके चलते गुस्साए ग्रामीण एक बार फिर से गीजगढ़ कालवान रोड पर गड्ढे खोदकर धरने पर बैठ गए. वहीं कालवान सरपंच मीरा देवी ने बताया कि बुधवार शाम को चार पुलिसकर्मी उनके घर पर आकर खनन माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की मांग को लेकर उन्हें धमकाने लगे, जिस बात से नाराज ग्रामीण एक बार फिर से धरने पर बैठे हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान : किसानों का फूटा गुस्सा, बैरिकेड तोड़ हरियाणा सीमा में किया प्रवेश

धरना प्रदर्शन की सूचना लगते ही प्रशासन के अधिकारी और तहसीलदार रामअवतार मीणा सहित कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाइश का प्रयास किया, लेकिन सरपंच मीरा देवी के नेतृत्व में धरने पर बैठे ग्रामीण फिर से अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और इस बार उन्होंने प्रशासन को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों और अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तब तक धरना समाप्त नहीं करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.