दौसा. अवैध रूप से संचालित खान के ढहने से दो महिला मजदूरों की मौत हो गई है. मामला जिले के लालसोट थाना क्षेत्र के शिवनंदा गांव का है, जहां एक मिट्टी और पत्थर से बनी अवैध रूप से संचालित खान के ढह जाने से बुधवार को दो महिला मजदूरों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों की तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए और लालसोट पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से तकरीबन 2 घंटे का रेस्क्यू कर मजदूरों को बाहर निकाला.
शिवनंदा गांव की ही रहने वाली दो महिला मजदूर मां और पुत्री अवैध रूप से संचालित खान में मजदूरी करने के लिए गई थी, लेकिन बुधवार शाम अचानक खान के ढह जाने से मां और बेटी दोनों खान में दब गईं. जिनकी घटनास्थल पर ही दबने से मौत हो गई. इसके बाद शव को बाहर निकालकर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया.
यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट अच्छे संकेत, पर लापरवाही न बरतें : चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा
मामले को लेकर लालसोट थाने के एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शिवनंदा गांव की खान में मजदूरों की दबने सूचना आई थी. इस मौके पर ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू कर दो महिला मजदूरों को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया है. वहीं शव मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी गई है.