दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में स्थित ठिकरिया मोड़ पर मंगलवार को दोपहर में सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में चल रही दो गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में 3 भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलने पर बालाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से मानपुर अस्पताल में भर्ती करवाया. घायलों की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को दौसा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
मानपुर से काफिले में शामिल हुए थे : दुर्घटनाग्रस्त हुई कार के मालिक महावीर ने बताया कि, वो सीएम के काफिले में मानपुर से ही शामिल हुए थे. इस दौरान बालाजी थाना क्षेत्र के ठिकरिया चौराहे के पास आगे चल रही गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिसके कारण हमारी कार आगे चल रही कार से जा टकरा गई.
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता अस्पताल से डिस्चार्ज, तीन दिन ICU में चला इलाज.
एयर बैग खुलने से बची जान : काफिले में शामिल वाहनों की भिड़ंत में पीछे चल रही कार के एयर बैग खुलने से उसमें मौजूद सवारियों की जान तो बच गई. लेकिन कार में सवार हनीफ (55) निवासी छपरा पहाड़ी, सहजाद (40) निवासी गोपालगढ़, अर्जुन (55) निवासी बोडोली पहाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए है. अगर समय पर एयर बैग नहीं खुलता तो कार में मौजूद सभी लोगों की जान भी जा सकता थी.
दो डंपर के बीच भीषण भिड़ंत : झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में चिड़ावा रोड पर घरडू चौराहे के पास मंगलवार को दो डंपर के बीच भिड़ंत हो गई. इस भीषण भिड़ंत में एक डंपर का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर दूसरे डंपर से चिपक गया. हादसे में चालक, परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्य और आमजन मौके पर पहुंचे और जेसीबी से केबिन को काटकर घायलों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.