दौसा. जिले के मेंहदीपुर बालाजी मोड़ के पास पुलिस नाकाबंदी दौरान एक ट्रक ने वहां खड़ी पुलिस जीप को टक्कर मार दी, जिसमें चार पुलिसकर्मी सहित एक ठेली संचालक घायल हो गया.
बता दे कि बालाजी मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर सोमवार देर शाम पुलिस नाकाबंदी के दौरान ट्रक चालक ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी, पुलिस वाहन के साथ वहां खड़ी एक ठेली को चपेट में ले लिया. जहां ठेली संचालक सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. थानाधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि एसआई रामचरण के नेतृत्व में पुलिस नाकाबंदी के दौरान बालाजी मोड़ पर एक ट्रक चालक ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी थी. जीप डिवाइडर की रैलिग तोड़कर दुसरी ओर सर्विस रोड पर खड़े एक ठेली चालक को चपेट में ले लिया.
पढ़ेंः दौसाः खूनी संघर्ष में 14 लोग जख्मी, 8 की हालत गंभीर
घायलों में पुलिस वाहन चालक देवीसिंह, एएसआई रामचरण, कांस्टेबल राजेन्द्र, कांस्टेबल दिनेश सहित ठेले संचालक जग्न्या राम गंभीर रुप से घायल हो गया. सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सिकराय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से सभी घायलों को दौसा रैफर कर दिया गया. थानाधिकारी शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक मौक़े से फ़रार हो गया. वहीं पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है.