दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड मुख्यालय पर एक ओर जहां पानी की किल्लत दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, महिलाएं दिन-रात हेड पंपों पर जमा होकर पानी भरती रहती है. वहीं दूसरी ओर जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ हो गया.
जानकारी के अनुसार बांदीकुई उपखंड मुख्यालय में महिलाएं अपने परिजनों की प्यास बुझाने के लिए रात रात भर जागती है. दिनभर चिलचिलाती धूप और भयंकर भीड़ होने के कारण हैंडपंपों पर नंबर नहीं आता, जिससे पानी नहीं भर पाते, ऐसे में महिलाएं देर रात तक हेड पंपों पर जमा होकर पानी भरती रहती है.
वहीं जिला मुख्यालय के आगरा रोड पर बनी गायत्री नगर कॉलोनी में पानी सप्लाई की मेन लाइन अचानक किसी वजह से टूट जाने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया, जिससे कॉलोनी वासियों के घरों में पानी भर गया. सूचना पर जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पाइपलाइन डैमेज को ठीक करवाकर बहते पानी को रुकवाया.
मामले को लेकर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता फूलचंद मीणा ने बताया कि नगर परिषद की ओर से जेसीबी से नाले की सफाई की जा रही थी. जिस वजह से जेसीबी का पंजा पाइप लाइन में लग गया, जिसके कारण पाइप लाइन टूट गई और पानी बह गया, फिलहाल पाइप लाइन से ही करवा कर बहते हुए पाने की को रोक दिया गया हैं.