दौसा. मेहंदीपुर बालाजी के उदयपुरा तिराहे पर रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक दुकान से 20 लाख 59 हजार 600 रुपए की नकदी गायब कर (Thieves stolen big amount of cash in Dausa) दी. पीड़ित दुकानदार का कहना है कि वह रात को दुकान बंद कर घर चला गया था. जब सुबह 5 बजे दुकान खोलने के लिए वापस आया, तो चोरी के बारे में पता चला.
उदयपुरा तिराहे पर ताराचंद गर्ग का परिवार दुकान करता है. दुकान की आमदनी का हिसाब हर सात दिन में परिवार के लोगों के साथ किया जाता है. पुलिस के अनुसार गत 26 मई को ही दुकान में 20 लाख 59 हजार 600 रुपए की नगदी पीड़ित परिवार ने तिजोरी में रखी थी. जिसे देर रात अज्ञात चोर चुरा कर ले गए. पीड़ित दुकानदार महेश गर्ग ने बताया कि पांच भाइयों की ये शामिल की दुकान है. घर में 3 और 6 जुलाई को दो बच्चियों की शादी है. इसके लिए 1 साल से पांचों भाइयों ने रुपए जोड़ कर रखे थे.
पढ़ें: चोरों ने मचाया उत्पात, तीन घरों से उड़ाए 3 लाख रुपए, 13 तोला सोना और ढाई किलो चांदी
क्षेत्र में हुई अब तक हुई इस सबसे बड़ी चोरी की वारदात के बाद स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. दौसा एसपी राजकुमार गुप्ता मेंहदीपुर बालाजी पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पीड़ित दुकानदार से चोरी के बारे में जानकारी ली. एसपी ने पत्रकारों को बताया कहा कि चोरी की घटना का जल्दी खुलासा किया जाएगा. कस्बे में जहां भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, उनके खंगाला जाएगा. घटना की सूचना मिलने के बाद एफएसएल टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं.