दौसा. जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. लालसोट उपखंड के राहुवास कस्बे में चोरों ने एक सूने मकान में लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. कस्बे में सरकारी विद्यालय के सामने निवासी सुशीला देवी शर्मा ने रामगढ़ पचवारा थाने में मामला दर्ज कराया है कि 10 फरवरी की रात्रि को उसके पति ओमप्रकाश शर्मा की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. इसके चलते वे उपचार के लिए घर पर ताला लगाकर चले गए. गुरुवार को सुबह पड़ोसियों ने घर के ताले टूटने की की जानकारी दी. आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ एवं अलमारी खुली पड़ी थी.
चोर कमरे में रखी अलमारी से सोने की चार चूडियां, चैन, अंगूठी, झुमकी, पायजेब जोड़ी दो, चटकी दो जोड़ी सहित करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी ले गए और सामान बिखेर गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर साक्ष्य जुटाए. थाना प्रभारी सुभाष शर्मा ने बातया कि चोरी को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. चोरों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- सचिन पायलट की खाट टूटने की जांच की मांग दर्शाता है कि BJP किसानों को लेकर कितनी गंभीर हैः खाचरियावास
वहीं अलवर-सिंकदरा मेगा हाईवे पर स्थित अलवरिया की ढाणी में देर रात पीड़ित छोटेलाल सैनी की परचून की दुकान में लोहे की रॉड से ऐंचड़ लगाकर शटर उखाड़कर चोरों ने सेंध लगाई. पीड़ित छोटे लाल ने बताया कि चोर रात को दुकान से तीन हजार की नगदी, काजू, बादाम, किशमिश और नमकीन के पन्द्रह पैकेट सहित गुटखा इत्यादि पार कर ले गए. इसकी जानकारी शुक्रवार सुबह समीप के लोगों ने दुकानदार को दी. बांदीकुई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.