ETV Bharat / state

दौसाः सुरक्षा में सेंध, कलक्ट्रेट में बने बैंक की चोरों ने दीवार तोड़ी

दौसा में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि कलेक्ट्रेट परिसर में बने एसबीआई बैंक को भी निशाना बना लिया. एसपी ऑफिस से महज 50 मीटर की दूरी पर बने एसबीआई बैंक की दीवार तोड़ कर उसमें भी चोरी करने का प्रयास किया गया.

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 9:58 AM IST

dausa news, dausa hindi news
बैंक की चोरों ने दीवार तोड़ी

दौसा. चोरों के हौसले जिले में इस कदर बुलंद है कि कलेक्ट्रेट परिसर में बने एसबीआई बैंक को भी निशाना बना लिया. जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा की दीवार में सेंध लगाकर चोरी करने का प्रयास का मामला सामने आया है. इससे बैंक प्रशासन में हड़कंप मच गया.

उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है. वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में वारदात होने से सुरक्षा व्यवस्थाओं में चूक भी सामने आई है. कोतवाली थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि दीवार में सेंध लगाकर अंदर प्रवेश किया गया है. बैंक के पीछे स्थित समाज कल्याण विभाग के स्टोर रूम में से दीवार तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया. हालांकि बैंक से नगदी पार करने में चोर कामयाब नहीं हो सके.

पढ़ेंः अजमेर: दुकानों में चोरी करने वाला नशेड़ी युवक चढ़ा लोगों के हत्थे

कोतवाल सुगन सिंह ने बताया कि मौका मुआयना कर चोरी की तलाश शुरू कर दी गई है. घटना के संबंध में डिप्टी ब्रांच मैनेजर हरेंद्र कुमार मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं डिप्टी मैनेजर हरेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह किसी ने फोन पर सूचना दी कि बैंक की दीवार टूटी हुई है. इसके बाद बैंक शाखा को आकर देखा तो दीवार में बड़ा सारा छेद नजर आया. बैंक खोल कर देखा स्ट्रांग रूम कंप्यूटर सुरक्षित मिले. ऋण संबंधी फाइल चोरी होने का अंदेशा है. सभी फाइलें दस्तावेजों की जांच जारी है.

दौसा. चोरों के हौसले जिले में इस कदर बुलंद है कि कलेक्ट्रेट परिसर में बने एसबीआई बैंक को भी निशाना बना लिया. जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा की दीवार में सेंध लगाकर चोरी करने का प्रयास का मामला सामने आया है. इससे बैंक प्रशासन में हड़कंप मच गया.

उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है. वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में वारदात होने से सुरक्षा व्यवस्थाओं में चूक भी सामने आई है. कोतवाली थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि दीवार में सेंध लगाकर अंदर प्रवेश किया गया है. बैंक के पीछे स्थित समाज कल्याण विभाग के स्टोर रूम में से दीवार तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया. हालांकि बैंक से नगदी पार करने में चोर कामयाब नहीं हो सके.

पढ़ेंः अजमेर: दुकानों में चोरी करने वाला नशेड़ी युवक चढ़ा लोगों के हत्थे

कोतवाल सुगन सिंह ने बताया कि मौका मुआयना कर चोरी की तलाश शुरू कर दी गई है. घटना के संबंध में डिप्टी ब्रांच मैनेजर हरेंद्र कुमार मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं डिप्टी मैनेजर हरेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह किसी ने फोन पर सूचना दी कि बैंक की दीवार टूटी हुई है. इसके बाद बैंक शाखा को आकर देखा तो दीवार में बड़ा सारा छेद नजर आया. बैंक खोल कर देखा स्ट्रांग रूम कंप्यूटर सुरक्षित मिले. ऋण संबंधी फाइल चोरी होने का अंदेशा है. सभी फाइलें दस्तावेजों की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.