दौसा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे (Delhi-Mumbai Express Highway) निर्माण कंपनी की ओर से हाईवे निर्माण के दौरान बनाए गए अंडरपास (Underpass) में इन-दिनों बारिश का पानी भर जाने से कई गांवों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है. ऐसे में बांदीकुई उपखंड के सुमेल कला गांव में एक महिला की मौत हो जाने पर ग्रामीणों ने शव यात्रा को अंडरपास में भरे पानी के बीच से जैसे-तैसे निकाला.
यह मामला जिले के सुमेंल कला गांव का है, जहां गुरुवार रात एक महिला की मौत हो गई, ऐसे में बारिश की वजह से सुमेल कला गांव के पास बनाए अंडरपास में तकरीबन दो से 3 फीट पानी भर गया था. जिसके बाद से चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई, जिसके चलते गांव में न एंबुलेंस पहुंच पा रही न ही अन्य चौपहिया वाहन.
पढ़ें- Fuel price: पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 31 पैसे हुआ महंगा, 18 दिनों में करीब 2 रुपये बढ़े दाम
ग्रामीणों का कहना है कि महिला कस्तूरी देवी की अचानक तबीयत खराब हुई थी, लेकिन अंडरपास पुलिया में पानी भर जाने के कारण आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई, इसीलिए न तो गांव में एंबुलेंस आ पाई और न ही ग्रामीण किसी चौपहिया वाहन से उसे अस्पताल लेकर जा पाए, जिसके चलते महिला की मौत हो गई.
ग्रामीणों ने महिला की मौत के बाद जैसे-तैसे अंडरपास में भरे पानी में से शव यात्रा निकाली. गौरतलब है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे निर्माण के दौरान सुमेल कलाज भोजवाड़ा, धनावड़ सहित कई गांव ऐसे हैं, जिन में आवाजाही के लिए अंडरपास दिया गया है. जिनमें बारिश के दौरान पानी भर जाता है, जिससे की आवाजाही पूरी तरह बंद हो जाती है.
पढ़ें- राजस्थान : बहुचर्चित रकबर मॉब लिंचिंग मामले में VHP नेता कमल किशोर शर्मा गिरफ्तार
ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे कंपनी से सर्विस रोड की मांग को लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और नेशनल हाईवे कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया. यहां तक कि कुछ दिनों पहले अंडरपास के अलावा सर्विस रोड की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को बारिश शुरू होते ही भुगतना पड़ रहा है.