दौसा. जिले में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाल ही में कुछ दिनों पहले कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को भरे बाजार में थप्पड़ मारकर फरार हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर दौसा पुलिस उप अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि 4 मार्च को एक छात्रा कोचिंग से घर जा रही थी, उसे तीन मनचले ने बाइक से पीछा करते हुए भरे बाजार में थप्पड़ मारकर फरार हो गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
जिस पर कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी सुभाष गुर्जर और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन आरोपियों से पूछताछ की गई तो इन्होंने पूछताछ में एक अन्य लूट की वारदात को भी अंजाम देना कबूल किया है. जिसके चलते पूर्व में भी इनके खिलाफ कोतवाली थाने में मोबाइल लूट की वारदात को लेकर मुकदमा दर्ज था. ऐसे में लूट की वारदात में कुल 4 लोग शामिल थे.
इनका एक अन्य साथी फरार चल रहा है, जिसकी अभी तलाश जारी है, गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले शहर के बीचोबीच एक लड़की को थप्पड़ मारकर फरार हो जाने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
पढ़ेंः स्पीकर ने मदन दिलावर को 7 दिन के लिए सदन से निष्कासित किया, भाजपा विधायकों का जबरदस्त हंगामा
जिसमें दौसा पुलिस की जमकर किरकिरी हुई, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की को थप्पड़ मारकर फरार होने वाले मुख्य आरोपी सुभाष गुर्जर और उसके दो अन्य साथी राजा महावर और कुलदीप महावर को गिरफ्तार कर लिया. जिनके खिलाफ पूर्व में भी लूट के मुकदमे दर्ज थे. फिलहाल कोतवाली पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, अभी अन्य और भी खुलासा होने की उम्मीद है.