दौसा. जिले में पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने छात्रसंघ अध्यक्ष सत्तावन के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय के बाहर रैली निकालकर छात्रवृत्ति की मांग की. इस दौरान छात्रों ने महाविद्यालय के प्राचार्य को मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा छात्रवृति को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर कॉलेज आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा.
छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि कुछ दिनों पहले कॉलेज आयुक्त ने एक आदेश जारी किया था और सरकार ने परीक्षा नहीं होने का हवाला देकर छात्रवृत्ति को रोक दिया था, जिससे वर्तमान सत्र के सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से वंचित रखा जाएगा, जो कि छात्रों के साथ अन्याय है. उन्होंने कहा कि हर वर्ष कई पिछड़े छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति से छात्र अपना प्रवेश शुल्क और परीक्षा शुल्क जमा कराते थे, लेकिन इस आदेश से छात्र-छात्राओं में रोष व्याप्त है. इससे कई छात्र-छात्रा परीक्षा फॉर्म भरने में एवं वित्तीय संसाधनों में वंचित रह जाएंगे. इसलिए छात्रवृत्ति को फिर से प्रारंभ करने की मांग की है.
पढ़ें: कोटाः झालावाड़ हाईवे पर भाजपा के पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप पर लूट, एक लाख से ज्यादा नकदी ले गए
इस दौरान अध्यक्ष दिलीप सत्तावन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है. अगर छात्रवृत्ति नहीं मिलती है तो कई छात्र अपनी पढ़ाई से भी वंचित रह सकते हैं. ऐसे में अधिकांश छात्र अपनी परीक्षा फीस और एडमिशन फीस के लिए भी स्कॉलरशिप के भरोसे ही रह रहे थे, लेकिन अब स्कॉलरशिप नहीं मिली तो कई छात्रों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा.