दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद पथराव हो गया. इसके चलते स्थिति तनावपूर्ण बन गई. सूचना पर पहुंची मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और पथराव करने वालों को मौके से खदेड़ दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मौके पर मेहंदीपुर बालाजी थाना सहित महवा, सिकंदरा मानपुर थाने का जाप्ता मौजूद रहा.
जानकारी के मुताबिक 9 मई को एक व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी की थी. इसके चलते दो पक्षों में विवाद (Stone pelting after dispute between two parties in Dausa) हो गया था. एक पक्ष की ओर से कुछ युवकों के ऊपर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने ओर मारपीट का मामला मेहंदीपुर बालाजी थाने में दर्ज करा गया था. इसके बाद पुलिस ने एक युवक को एससी एसटी एक्ट मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया था, और गांव में शांति बहाल हो गई थी. लेकिन बुधवार को भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार ने उदयपुरा गांव में पहुंचने के लिए सोशल मीडिया पर दावा किया था.
पढे़ं. राजस्थान: डीजे पर जश्न मनाने को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
भारी पुलिस जाप्ता तैनात: गुरुवार को उदयपुरा गांव में भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष के पहुंचते ही स्थिति तनावपूर्ण हो गई. दोनों पक्षों की ओर से पथराव हो गया. इसकी सूचना मिलते ही मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने पथराव करने वाले लोगों को खदेड़ कर स्थिति को नियंत्रण में किया. मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. दौसा एडिशनल एसपी लालचंद कयाल और मानपुर सीओ संतराम मीना ने मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों से शांति कायम रखने की अपील की.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पथराव किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गांव में दोनों पक्ष मे शांति बनी हुई है और शांति पूर्वक भाईचारे से पहले की तरह रह रहे हैं. एडिशनल एसपी लालचंद ने बताया कि जो भी लोग इस विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र कमेंट कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर कमेंट करने वाले लोगों की फोटो निकाल कर स्थानीय गांव वासियों ने एडिशनल एसपी को सौंपी है.