दौसा. जिला मुख्यालय के मंडी रोड पर रहने वाली पुष्पा देवी के पुत्र ने घर में चल रहे कलह और आपसी विवाद के चलते अपनी ही मां पर केरोसिन डालकर आग लगा दी. इस दौरान लोगों ने मिलकर बड़ी कोशिशों के बाद जैसे-तैसे कर आग बुझाकर पीड़िता की जान बचाई. सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
बताया जा रहा है कि महिला का पुत्र नशे का आदी है. वह आए दिन नशा करके घर में झगड़ा करता रहता है. ऐसे में मंगलवार को भी उसने नशे की लत के चलते घर में झगड़ा कर अपनी मां पर केरोसिन डालकर आग लगा दी. पड़ोसियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया और महिला की जान बचाई.
पढ़ें- दौसाः कलेक्टर ने ली प्रवासी मजदूरों की सुध, खाने-पीने का करवाया इंतजाम
कोतवाल राजेश कुमार मीणा का कहना है कि मंडी रोड निवासी महिला पुष्पा देवी का पुत्र नशे का आदी है और पहले भी नशा करके झगड़ा करने सहित कई मामलों में कोतवाली थाने में बंद रहा है. उसी नशे की लत के चलते उसने मंगलवार को अपनी मां पर केरोसिन डालकर आग लगा दी, जिससे पीड़िता लगभग 30 प्रतिशत से अधिक झुलस गई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, वहां पीड़िता का इलाज जारी है. वहीं, कोतवाली पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.