मेंहदीपुर बालाजी (दौसा). राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से बीते दस महीने से बंद स्कूल सोमवार से खुल गए हैं. राज्य सरकारों ने इसके लिए स्कूलों को विस्तृत गाइडलाइन (एसओपी) जारी की है, जिनमें मास्क लगाना अनिवार्य रूप से शामिल हैं. मेंहदीपुर बालाजी के स्कूलों में छात्र मास्क और यूनिफॉर्म में पहुंच रहे हैं.
पढ़ें: डूंगरपुर: राम मंदिर निर्माण के लिए 60 लाख रुपये से ज्यादा की निधि एकत्रित, 15 फरवरी तक चलेगा अभियान
बच्चे सैनिटाइजर से हाथों को सैनिटाइज कर अपनी क्लास में पढ़ाई के लिए पहुंचे. स्कूल में भी बच्चों को पूरा ध्यान रखा गया पहला दिन होने के कारण बच्चों की संख्या कम रही. बता दें कि राज्य सरकार ने 18 जनवरी से कक्षा नौ से बारहवीं के लिए विद्यालय खोलने की अनुमति के तहत स्कूलों में कोरोना नियमों का पूरा ध्यान रखा गया था.
पढ़ें: रानीवाड़ा की बेटी कृतिका पुरोहित को कूडो प्रतियोगिता में मिला बेस्ट फाइटर अवार्ड
राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मसिंह मीना ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को वापस देखकर अच्छा लग रहा है. बच्चे भी खुश हैं.जिंदगी पटरी पर लौट रही है. वे लंबे समय तक घर पर बैठे रहने और ऑनलाइन क्लासेस से नाखुश थे. सभी सरकार के प्रोटोकॉल के साथ स्कूलों को फिर से खोला गया है. स्कूल में बच्चों को मास्क लगाकर आने के लिए कहा गया है और स्कूल में सैनिटाइजर का प्रबंध किया गया है. बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्कूल में पढ़ाई कराई जाएगी.
वहीं, एक छात्रा ने कहा कि हम अपने सभी सवालों को शिक्षकों से पूछेंगे और नए पैटर्न को सीखेंगे. इसके साथ ही हम सोशल डिस्टेसिंग और मास्क जैसे जरूरी नियमों का पालन करेंगे.