दौसा. जिले में एक स्कूली छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण (school girl kidnapped in dausa) हो गया. बाइक सवार युवकों ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया. छात्रा नांगल राजावतान स्थित स्कूल जा रही थी तभी नांगल पुलिया के पास बाइक सवार युवक मिले और छात्रा को जबरन बाइक पर बिठाकर उठा ले गए. दिनदहाड़े घटना से आसपास हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस टीम ने पीछा कर बालिका को बरामद (police recovered kidnapped girl in duasa) कर लिया लेकिन अपहरणकर्ता बच निकले. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
बताया गया कि 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा स्कूल में पढ़ने के लिए नांगल राजावतान आ रही थी. इसी दौरान नांगल पुलिया के समीप बाइक सवार युवक मिले और छात्रा को बाइक से अगवा कर ले गए. दिनदहाड़े अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया. लोगों ने बाइक सवारों का पीछा करने के साथ ही पुलिस को भी घटना की सूचना दी. इस पर पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी और अपहरणकर्ताओं का पीछा करना शुरू किया. करीब एक घंटे के प्रयास के बाद अपहरणकर्ताओं को दौसा जिला मुख्यालय पर पुलिस ने घेरा तो वे छात्रा को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए.
पढ़ें. राजस्थानः स्कूली छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप...अश्लील फोटो और वीडियो बनाए
बताया जा रहा है कि जैसे ही अपहरणकर्ताओं ने कोतवाली थाना पुलिस की गाड़ी को आते देखा तो वे अपरणकर्ता छात्रा को छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी हुई है. वहीं छात्रा या उसके परिजनों की तरफ से अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस का कहना है कि जैसी भी रिपोर्ट आएगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि जिन बाइक सवारों ने अपहरण किया था छात्रा उनको पहले से पहचानती थी.