ETV Bharat / state

संत बर्फानी दादा जी महाराज का अहमदाबाद में निधन, मेहंदीपुर बालाजी में कल होगा अंतिम संस्कार - मेंहदीपुर बालाजी की खबर

दौसा चतुष सम्प्रदाय के महंत श्री बर्फानी दादाजी का 23 दिसंबर को गुजरात के अहमदाबाद में निधन हो गया. देशभर में दादाजी के लाखों अनुयायी हैं. पार्थिव देह को अहमादाबद से लाया जा रहा है जिसे मेहंदीपुर बालाजी के बर्फानी आश्रम में अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा.

संत बर्फानी दादा जी का निधन,  Saint Barfani passed away
संत बर्फानी दादा जी महाराज
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 2:14 PM IST

मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). दौसा चतुष सम्प्रदाय के महंत श्री बर्फानी दादाजी का 23 दिसंबर को अहमदाबाद में निधन हो गया. बर्फानी दादा जी की पार्थिक देह अहमदाबाद मेहंदीपुर बालाजी लाई जा रहा है जहां अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. ब्रहम ऋषि योगीराज परमहंस हिमालय के महान काया कल्पी संत श्री बर्फानी दादा जी महाराज के नाम से विख्यात थे.

संत बर्फानी दादा जी महाराज का अहमदाबाद में निधन

देश विदेश में बर्फानी दादा के हजारो अनुयायी के साथ कई आश्रम भी हैं. दौसा के मेंहदीपुर बालाजी मे उनका एक बडा आश्रम बर्फानी धाम के नाम से बनाया गया है. बर्फानी दादा के शिष्य इस आश्रम की देखरेख करते हैं कहा जाता है की बर्फानी दादाजी भी यहां अपने अनुयायियों के साथ आते रहते थे.

पढ़ेंः अजमेरः नसीराबाद में विवाहिता ने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दी जान, इलाके में कोहराम

बर्फानी दादाजी के शिष्य मंगल दास ने बताया की 23 दिसंबर को दादा जी का गुजरात के अहमदाबाद में देवलोक गमन हो गया, बर्फानी दादा जी हम सभी शिष्यों को अनाथ कर गए. उनकी पार्थिव देह अहमदाबाद से मेहंदीपुर लाई जा रही है. पार्थिव देह को मेहंदीपुर बालाजी के बर्फानी आश्रम में अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. अंतिम दर्शन में हजारों की संख्या में अनुयायियों के मेंहदीपुर बालाजी पहुंचने की संभावना है. उसके बाद मेंहदीपुर बालाजी में ही अंतिम संस्कार किया जायेगा.

मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). दौसा चतुष सम्प्रदाय के महंत श्री बर्फानी दादाजी का 23 दिसंबर को अहमदाबाद में निधन हो गया. बर्फानी दादा जी की पार्थिक देह अहमदाबाद मेहंदीपुर बालाजी लाई जा रहा है जहां अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. ब्रहम ऋषि योगीराज परमहंस हिमालय के महान काया कल्पी संत श्री बर्फानी दादा जी महाराज के नाम से विख्यात थे.

संत बर्फानी दादा जी महाराज का अहमदाबाद में निधन

देश विदेश में बर्फानी दादा के हजारो अनुयायी के साथ कई आश्रम भी हैं. दौसा के मेंहदीपुर बालाजी मे उनका एक बडा आश्रम बर्फानी धाम के नाम से बनाया गया है. बर्फानी दादा के शिष्य इस आश्रम की देखरेख करते हैं कहा जाता है की बर्फानी दादाजी भी यहां अपने अनुयायियों के साथ आते रहते थे.

पढ़ेंः अजमेरः नसीराबाद में विवाहिता ने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दी जान, इलाके में कोहराम

बर्फानी दादाजी के शिष्य मंगल दास ने बताया की 23 दिसंबर को दादा जी का गुजरात के अहमदाबाद में देवलोक गमन हो गया, बर्फानी दादा जी हम सभी शिष्यों को अनाथ कर गए. उनकी पार्थिव देह अहमदाबाद से मेहंदीपुर लाई जा रही है. पार्थिव देह को मेहंदीपुर बालाजी के बर्फानी आश्रम में अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. अंतिम दर्शन में हजारों की संख्या में अनुयायियों के मेंहदीपुर बालाजी पहुंचने की संभावना है. उसके बाद मेंहदीपुर बालाजी में ही अंतिम संस्कार किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.