दौसा. डिप्टी सीएम सचिन पायलट शुक्रवार को जयपुर से करौली जाते समय दौसा कलेक्ट्रेट सर्किल ने पर रुककर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान पायलट ने मीडिया से बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आसानी से सुविधाएं मिल सके, साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नई ग्राम पंचायत और पंचायत समितियों का गठन किया गया है.
पायलट ने कहा कि जो नई पंचायत और पंचायत समितियां बनी है, उसका प्रदेश भर में कांग्रेस को अच्छा रिस्पांस मिला है. प्रशासनिक दृष्टि से काम करने में आसानी हो उसी को ध्यान में रखते हुए यह गठन किया गया है. जहां जनसंख्या अधिक थी उन जनसंख्या में कमी लाकर नई ग्राम पंचायतों का और पंचायत समितियों का गठन किया गया है. पायलट ने कहा कि पंचायतों के गठन में कोई त्रुटि रही है तो उनको जल्दी सुधार दिया जाएगा.
निकाय चुनाव में जीत को लेकर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 25 में से 25 सीटें जीती थी. लेकिन प्रदेश में 56 में से मात्र 6 जगहों पर भाजपा अपना बोर्ड बना पाई है. ऐसे में जनता ने प्रदेश सरकार के कार्यों को प्रदेश सरकार की योजनाओं को स्वीकार किया उन्हें सराहना की है. आगामी पंचायतराज चुनाव में भी जनता कांग्रेस के साथ है और पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस को ही बढ़त मिलेगी.
अयोध्या फैसले पर बोले पायलट...
अमित शाह के अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर दिए गए बयान पर सचिन पायलट ने कहा कि अयोध्या मंदिर को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है. उसको सभी ने स्वीकार किया है. कांग्रेस चाहती है कि अयोध्या में भव्य मंदिर बने. किसी को इस मुद्दे को लेकर पार्टी पॉलिटिक्स नहीं करनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए.