ETV Bharat / state

दौसा: लॉकडाउन में गरीबों पर मार, राशन का अनाज भी कहीं आधा, तो कहीं पूरा ही नहीं मिल रहा - Irregularity in distribution of ration in Dausa

दौसा के गणेशपुरा ग्राम पंचायत में राशन में राशन वितरण के दौरान अनियमितताओं का मामला सामने आया है. जिसमें डीलर ने गुरुवार को राशन लेने पहुंचे लोगों को प्रति व्यक्ति 10 किलो राशन दिया, जबकि शुक्रवार को पहुंचे लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो के हिसाब से ही राशन दिया. वहीं ग्रामीणों में इसको लेकर रोष है.

dausa news, Rajasthan news
राशन वितरण में अनियमितता
author img

By

Published : May 8, 2020, 5:38 PM IST

दौसा. कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के चलते हुए लॉकडाउन में पिछले डेढ़ महीने से अधिक समय से सारे कारोबार बंद है.ऐसे में इस लॉकडाउन से गरीब और मजदूर वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. सरकार गरीब लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अनाज उपलब्ध करवा रही है. लेकिन इसके राशन में आवंटन में अनियमितताओं के मामले लगातार सामने आ रहें है. ऐसे में लोग प्रशासन के पास राशन सामग्री मिलने में हो रही अनियमितताओं को लेकर प्रदर्शन करते हैं.

राशन वितरण में अनियमितता

शुक्रवार को जिला मुख्यालय के समीप गणेशपुरा ग्राम पंचायत में राशन वितरण में अनियमितता का मामला सामने आया. यहां राशन डीलर के पास गुरुवार को राशन लेने के लिए पहुंचने वाले लोगों को 10 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब अनाज उपलब्ध करवाया गया. दूसरे दिन शुक्रवार को जो लोग राशन लेने आए उनको 5 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से अनाज दिया गया. जिससे लोगों में राशन डीलर के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया.

ये पढ़ें: विधायक हुड़ला ने गरीब परिवार की बेटी की करवाई शादी, वर-वधु को दिया आशीर्वाद

वहीं मामले को लेकर राशन डीलर रामजी लाल मीणा का कहना है कि उन्हें अपने क्षेत्र में वितरण के लिए 105 क्विंटल अनाज की आवश्यकता होती है. लेकिन विभाग से उन्हें 85 से 86 क्विंटल अनाज उपलब्ध होता है. इस संबंध में वह कई बार विभाग को लिखित में शिकायत भी दे चुके हैं, लेकिन हालात यथावत हैं. इसी वजह से उन्हें शुरू में आने वाले लोगों को तो पर्याप्त अनाज उपलब्ध करवा देते है. लेकिन बाद में आने वाले लोगों को अनाज कम ही मिल पाता है.

वहीं मामले को लेकर रसद अधिकारी पहलाद मीणा का कहना है कि गणेशपुरा पंचायत का मामला आया है, जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी. रसद अधिकारी का कहना है कि इस लॉकडाउन के चलते कई राशन डीलरों की अनियमितताओं की शिकायत शिकायत आई थी, जिसके चलते जिले में 10 से अधिक राशन डीलरों के खिलाफ संबंधित पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवा कर जांच करवाई जा रही है.

दौसा. कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के चलते हुए लॉकडाउन में पिछले डेढ़ महीने से अधिक समय से सारे कारोबार बंद है.ऐसे में इस लॉकडाउन से गरीब और मजदूर वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. सरकार गरीब लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अनाज उपलब्ध करवा रही है. लेकिन इसके राशन में आवंटन में अनियमितताओं के मामले लगातार सामने आ रहें है. ऐसे में लोग प्रशासन के पास राशन सामग्री मिलने में हो रही अनियमितताओं को लेकर प्रदर्शन करते हैं.

राशन वितरण में अनियमितता

शुक्रवार को जिला मुख्यालय के समीप गणेशपुरा ग्राम पंचायत में राशन वितरण में अनियमितता का मामला सामने आया. यहां राशन डीलर के पास गुरुवार को राशन लेने के लिए पहुंचने वाले लोगों को 10 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब अनाज उपलब्ध करवाया गया. दूसरे दिन शुक्रवार को जो लोग राशन लेने आए उनको 5 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से अनाज दिया गया. जिससे लोगों में राशन डीलर के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया.

ये पढ़ें: विधायक हुड़ला ने गरीब परिवार की बेटी की करवाई शादी, वर-वधु को दिया आशीर्वाद

वहीं मामले को लेकर राशन डीलर रामजी लाल मीणा का कहना है कि उन्हें अपने क्षेत्र में वितरण के लिए 105 क्विंटल अनाज की आवश्यकता होती है. लेकिन विभाग से उन्हें 85 से 86 क्विंटल अनाज उपलब्ध होता है. इस संबंध में वह कई बार विभाग को लिखित में शिकायत भी दे चुके हैं, लेकिन हालात यथावत हैं. इसी वजह से उन्हें शुरू में आने वाले लोगों को तो पर्याप्त अनाज उपलब्ध करवा देते है. लेकिन बाद में आने वाले लोगों को अनाज कम ही मिल पाता है.

वहीं मामले को लेकर रसद अधिकारी पहलाद मीणा का कहना है कि गणेशपुरा पंचायत का मामला आया है, जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी. रसद अधिकारी का कहना है कि इस लॉकडाउन के चलते कई राशन डीलरों की अनियमितताओं की शिकायत शिकायत आई थी, जिसके चलते जिले में 10 से अधिक राशन डीलरों के खिलाफ संबंधित पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवा कर जांच करवाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.