दौसा. जिले के मंडावरी थाना क्षेत्र में नाबालिग मूक-बधिर से हुए गैंगरेप के मामले में पिछले 2 दिनों से दौसा कलेक्ट्रेट के बाहर चल रहा धरना प्रदर्शन मंगलवार को समझाइश के बाद समाप्त हो गया.
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की समझाइश के बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त करने की घोषणा की. इस दौरान आगामी एक महीने में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया. सोमवार से चल रहे इस धरना प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने गैंगरेप पीड़िता को सरकारी नौकरी, आर्थिक मुआवजा और गैंगरेप में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी थी.
पढ़ेंः दौसा: मूक-बधिर नाबालिग बालिका से सामूहिक दुष्कर्म मामले में प्रदर्शन
मंगलवार को जिला कलेक्टर पीयूष सावरिया ने एक महीने में समस्याओं का समाधान करने और सभी मांगों को सरकार के स्तर तक पहुंचाने की बात कही. इसके बाद यह धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में 5 नामजद आरोपी थे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि इनकी जो मांगें थी वह जिला कलेक्टर के माध्यम से सरकार को भिजवा दी जाएगी.