दौसा. भ्रष्टाचार में लिप्त आईपीएस अधिकारी मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी पर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एसीबी का आभार जताया है. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त पूर्व पुलिस अधीक्षक दौसा मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कुछ दिन पहले जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया था.
दौसा जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट किया कि जनहित के मुद्दों को लेकर उन्होंने कुछ दिनों पहले जिला कलेक्ट्रेट पर 4 दिन के लिए धरना दिया था. जिसमें मेरी प्रमुख मांग आईपीएस अधिकारी मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी की थी. ऐसे में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एसीबी का धन्यवाद गौरतलब है. एसीबी ने दौसा व बांदीकुई उपखंड अधिकारी को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.
पढ़ें- दौसा घूसकांड प्रकरण: IPS मनीष अग्रवाल गिरफ्तार, SP रहते हुए मांगी थी 38 लाख की रिश्वत
इस मामले में एसीबी ने और आगे कार्रवाई करते हुए पूर्व पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के नाम पर नेशनल हाईवे कंपनी से रिश्वत लेने वाले एक दलाल नीरज मीना को भी गिरफ्तार किया था. जिससे एसीबी काफी लंबे समय से पूछताछ कर रही थी. इस पूछताछ में निकल कर आया कि आईपीएस मनीष अग्रवाल ने दलाल नीरज के माध्यम से 38 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी.
ऐसे में दलाल के माध्यम से रिश्वत लेने के कारण एसीबी ने मंगलवार को आईपीएस अधिकारी मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. जिस पर ट्वीट करते हुए राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने एसीबी का धन्यवाद ज्ञापित किया.