दौसा. राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. बुधवार को दौसा के कलेक्ट्रेट परिसर में मीडिया से बात करते समय राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता या रेप पीड़िता को लेकर दोहरी राजनीति नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस सरकार गैंगरेप की घटनाओं को लेकर भी दोहरी राजनीति अपना रही है.
मीणा बुधवार को दौसा पहुंचे. जहां कलेक्टर से वार्ता के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने राजस्थान में बढ़ रही रेप घटनाओं पर बयान देते हुए कहा कि रेप की घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. विपक्ष की ओर से हाथरस की घटना को मुद्दा बनाकर हिंसा फैलाने की कोशिश की जा रही है.
वहीं राजस्थान में आधा दर्जन से अधिक रेप की वारदातें हो चुकी हैं जिन पर विपक्ष ने चुप्पी साध रखी है. उन्होंने कहा कि वे सवाई माधोपुर की घटना के मामले में डीजीपी से भी बात कर चुके हैं और इस मामले में एसओजी से जांच कराने का आश्वासन मिला है.
पढ़ें- दौसा: एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन
उन्होंने कहा है कि बालिकाओं को गलत कार्यों में धकेलने वाली सवाईमाधोपुर कि दोनों महिला नेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए. पार्टियों को दोनों नेताओं को पार्टी से निष्कासित करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि पार्टियों को आरोपी महिला नेताओं पर मुकदमा दर्ज करवा कर उन्हें सजा दिलवाने चाहिए.