दौसा. जिले में मंगलवार को निजी स्कूल संचालकों का गुस्सा सरकार के खिलाफ फूट पड़ा. जिसके चलते जिले भर के निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों ने एकत्रित होकर शहर के सामना सर्किल से विधायक मुरारी लाल मीणा के आवास तक रैली निकाली.
इस दौरान सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा को ज्ञापन सौंपा. हाल ही में मुख्यमंत्री की ओर से निजी स्कूल संचालकों को सरकार से आरटीई के तहत मिलने वाले पैसे को बंद करने का बयान देने के बाद गुस्साए स्कूल संचालकों ने शहर के सोमनाथ सर्किल पर एक बैठक आयोजित कर सोमनाथ सर्किल से विधायक मुरारी लाल मीणा के आवास तक रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा.
निजी शिक्षण संस्थान के जिलाध्यक्ष सियाराम सत्तावन ने बताया कि सरकार ने आरटीई के तहत शिक्षा विभाग से मिलने वाले पैसे को बंद करने का बयान दिया. जिसके चलते निजी स्कूल संचालकों में आक्रोश व्याप्त है. कोराना काल में निजी स्कूल संचालक वैसे ही परेशान हैं. निजी स्कूल संचालकों की कोई कमाई नहीं हो रही है, जबकि बिल्डिंग का किराया, गाड़ियों की किस्त, स्टाफ की सैलरी सहित विभिन्न खर्चें हैं. ऐसे में निजी शिक्षण संस्थान संचालक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.
पढ़ें- दौसा : दबंगई से परेशान पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार
उसके बावजूद सरकार निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ फैसले ले रही है, जिससे कि सभी निजी स्कूलों में सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है. इस मामले को लेकर दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने बताया कि निजी स्कूल संचालकों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इस पूरे मामले में शिक्षा मंत्री से मिलकर उनकी समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा.