ETV Bharat / state

पोस्टर पॉलिटिक्स: दौसा में पायलट समर्थकों ने लगाए पोस्टर-बैनर, लिखा- 36 कौम का नेता पायलट आ रहा है - Rajasthan News

राजस्थान की सियासत में अब पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. गुरुवार को दौसा के सिकराय विधानसभा क्षेत्र में सचिन पायलट के पोस्टर लगाए गए. इन पोस्टरों पर लिखा गया कि '36 कौम का नेता पायलट आ रहा है'.

politics of rajasthan,  dausa latest news
36 कौम का नेता पायलट आ रहा है
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 11:04 PM IST

दौसा. राजस्थान की सियासी घटनाक्रम में कांग्रेस नेता सचिन पायलट को मजबूत करने के लिए उनके समर्थक नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. कुछ दिन पूर्व निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा की ओर से सचिन पायलट को एक जाति का नेता बताने और राजस्थान से बाहरी होने की बात करने के बाद प्रदेश की राजनीति में जुबानी भूचाल आया हुआ है.

पढ़ें- RSS के खिलाफ बयानबाजी पर भाजपा ने डोटासरा को दिया सुझाव, कहा- अशोक गहलोत आपको भी बर्दाश्त नहीं करेंगे

सचिन पायलट को '36 कौम का नेता' साबित करने के लिए उनके समर्थक पोस्टर राजनीति कर रहे हैं, जिसके चलते दौसा जिले के महुआ में सचिन पायलट के पोस्टर लगाए गए. इन पोस्टरों में सचिन पायलट की फोटो प्रमुखता से लगाई गई है. साथ ही पोस्टर में लिखा गया है- '36 कौम का नेता पायलट आ रहा है'.

ऐसे में अब यह पोस्टर पॉलिटिक्स दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. महुआ के बाद अब दौसा के सिकराय विधानसभा क्षेत्र में भी सचिन पायलट समर्थकों ने दर्जनों की तादाद में एकत्रित होकर सचिन पायलट के बड़े-बड़े बैनर और फ्लैक्स लटकाया. इन पोस्टरों में लिखा गया कि- 'जल्द आ रहा है सचिन पायलट.'

पायलट समर्थकों ने दावा किया कि आगामी दिनों में वे गांव जाकर इस तरह के पोस्टर और बैनर लगाएंगे. साथ ही ग्रामीणों को भी सचिन पायलट के पोस्टर लगाने के लिए जागरूक करेंगे.

दौसा. राजस्थान की सियासी घटनाक्रम में कांग्रेस नेता सचिन पायलट को मजबूत करने के लिए उनके समर्थक नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. कुछ दिन पूर्व निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा की ओर से सचिन पायलट को एक जाति का नेता बताने और राजस्थान से बाहरी होने की बात करने के बाद प्रदेश की राजनीति में जुबानी भूचाल आया हुआ है.

पढ़ें- RSS के खिलाफ बयानबाजी पर भाजपा ने डोटासरा को दिया सुझाव, कहा- अशोक गहलोत आपको भी बर्दाश्त नहीं करेंगे

सचिन पायलट को '36 कौम का नेता' साबित करने के लिए उनके समर्थक पोस्टर राजनीति कर रहे हैं, जिसके चलते दौसा जिले के महुआ में सचिन पायलट के पोस्टर लगाए गए. इन पोस्टरों में सचिन पायलट की फोटो प्रमुखता से लगाई गई है. साथ ही पोस्टर में लिखा गया है- '36 कौम का नेता पायलट आ रहा है'.

ऐसे में अब यह पोस्टर पॉलिटिक्स दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. महुआ के बाद अब दौसा के सिकराय विधानसभा क्षेत्र में भी सचिन पायलट समर्थकों ने दर्जनों की तादाद में एकत्रित होकर सचिन पायलट के बड़े-बड़े बैनर और फ्लैक्स लटकाया. इन पोस्टरों में लिखा गया कि- 'जल्द आ रहा है सचिन पायलट.'

पायलट समर्थकों ने दावा किया कि आगामी दिनों में वे गांव जाकर इस तरह के पोस्टर और बैनर लगाएंगे. साथ ही ग्रामीणों को भी सचिन पायलट के पोस्टर लगाने के लिए जागरूक करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.