ETV Bharat / state

दौसा में उत्पात मचाने वाले बाइकर्स गैंग पर पुलिस का शिकंजा, 12 गिरफ्तार, 20 बाइक जब्त - ETV Bharat Rajasthan News

दौसा में पुलिस ने असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई करते हुए शहर में उत्पात मचाने वाले 12 बाइकर्स को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने एक्शन लेते हुए 20 बाइक को भी जब्त किया है.

बाइकर्स पर पुलिस का एक्शन
बाइकर्स पर पुलिस का एक्शन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2023, 10:00 PM IST

दौसा. जिले में बाइकर्स गैंग द्वारा उत्पात मचाने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है. शरारती तत्वों के खिलाफ एसपी वंदिता राणा ने सख्त के निर्देश के बाद एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के सुपरविजन में शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई की. कोतवाली थाना प्रभारी हीरालाल सैनी के नेतृत्व में गठित टीम ने बिना नंबर वाले बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की. पिछले दिनों कॉलेज छात्राओं के उपर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा हमला करने का मामला सामने आने के बाद बाइक पर घूमने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.

पुलिस ने की कार्रवाई, 20 बाइक जब्त : कोतवाली पुलिस ने असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई करते हुए महेश कुमार पुत्र घनश्याम सैनी निवासी मारुति कॉलोनी दौसा, राजूलाल पुत्र रामकिशन गुर्जर निवासी जयरामपुरा, सुनील कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद माली सैथल, विजय पुत्र ओमप्रकाश महावर ज्योति नगर दौसा, सुभाष पुत्र विजयसिंह बैरवा डोरिया कॉलोनी, रामकिशन पुत्र रामजीलाल बैरवा निवासी बैरवा मोहल्ला छोटी दौसा, सोनू पुत्र प्रकाश बैरवा चांदराना, रामकिशोर पुत्र गोपाल मीणा निवासी जगसहायपुरा, मोहन पुत्र रामकुंवार बैरवा महेश्वरा खुर्द, अंकित पुत्र किशनलाल बैरवा निवासी महाराजपुरा, सुनिल कुमार पुत्र रामस्वरूप बैरवा सलेमपुरा और हांसराज पुत्र किशनलाल गुर्जर निवासी जयरामपुरा को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने 20 बाइक को भी जब्त किया है.

इसे भी पढ़ें-हार्डकोर अपराधी पवन सोलंकी एक साल के लिए राजपासा के तहत निरुद्ध

सामाजिक संगठनों ने दिया था ज्ञापन : पिछले दिनों अज्ञात बदमाशों द्वारा कॉलेज जा रही छात्राओं पर हमला किया गया था. जिससे दो छात्राएं घायल हो गई थीं. छात्राओं के उपर हुए हमले के बाद अन्य छात्राओं में भी भय व्याप्त हो गया था. इस घटना को लेकर सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर आपराधिक प्रवत्ति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई : इस कार्रवाई के बाद एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने कहा कि, बाइकर्स द्वारा शहर में उत्पात मचाने की शिकयतें मिल रही थी. पिछले दिनों भी छात्राओं के उपर हमले की बात सामने आई थी, जिसके चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस के प्रति छात्राओं, बालिकाओं, महिलाओं सहित आमजन में विश्वास बने, और अपराधियों में भय व्याप्त हो, इसलिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. उन्होने कहा कि आगे भी लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. जिससे जिले में आमजन को शांत वातावरण मिल सके.

दौसा. जिले में बाइकर्स गैंग द्वारा उत्पात मचाने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है. शरारती तत्वों के खिलाफ एसपी वंदिता राणा ने सख्त के निर्देश के बाद एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के सुपरविजन में शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई की. कोतवाली थाना प्रभारी हीरालाल सैनी के नेतृत्व में गठित टीम ने बिना नंबर वाले बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की. पिछले दिनों कॉलेज छात्राओं के उपर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा हमला करने का मामला सामने आने के बाद बाइक पर घूमने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.

पुलिस ने की कार्रवाई, 20 बाइक जब्त : कोतवाली पुलिस ने असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई करते हुए महेश कुमार पुत्र घनश्याम सैनी निवासी मारुति कॉलोनी दौसा, राजूलाल पुत्र रामकिशन गुर्जर निवासी जयरामपुरा, सुनील कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद माली सैथल, विजय पुत्र ओमप्रकाश महावर ज्योति नगर दौसा, सुभाष पुत्र विजयसिंह बैरवा डोरिया कॉलोनी, रामकिशन पुत्र रामजीलाल बैरवा निवासी बैरवा मोहल्ला छोटी दौसा, सोनू पुत्र प्रकाश बैरवा चांदराना, रामकिशोर पुत्र गोपाल मीणा निवासी जगसहायपुरा, मोहन पुत्र रामकुंवार बैरवा महेश्वरा खुर्द, अंकित पुत्र किशनलाल बैरवा निवासी महाराजपुरा, सुनिल कुमार पुत्र रामस्वरूप बैरवा सलेमपुरा और हांसराज पुत्र किशनलाल गुर्जर निवासी जयरामपुरा को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने 20 बाइक को भी जब्त किया है.

इसे भी पढ़ें-हार्डकोर अपराधी पवन सोलंकी एक साल के लिए राजपासा के तहत निरुद्ध

सामाजिक संगठनों ने दिया था ज्ञापन : पिछले दिनों अज्ञात बदमाशों द्वारा कॉलेज जा रही छात्राओं पर हमला किया गया था. जिससे दो छात्राएं घायल हो गई थीं. छात्राओं के उपर हुए हमले के बाद अन्य छात्राओं में भी भय व्याप्त हो गया था. इस घटना को लेकर सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर आपराधिक प्रवत्ति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई : इस कार्रवाई के बाद एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने कहा कि, बाइकर्स द्वारा शहर में उत्पात मचाने की शिकयतें मिल रही थी. पिछले दिनों भी छात्राओं के उपर हमले की बात सामने आई थी, जिसके चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस के प्रति छात्राओं, बालिकाओं, महिलाओं सहित आमजन में विश्वास बने, और अपराधियों में भय व्याप्त हो, इसलिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. उन्होने कहा कि आगे भी लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. जिससे जिले में आमजन को शांत वातावरण मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.