दौसा. उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने भाजपा के नेता गुलाब चंद कटारिया के राजस्थान सरकार गिरने को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. परसादी लाल मीणा ने कहा कि गुलाबचंद कटारिया उम्र दराज हो चुके हैं, इसलिए ऐसी बातें करते हैं. उनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक हो चुकी है, ऐसे में वह अपनी झेंप मिटाने के लिए सरकार गिरने वाली बातें कर रहे हैं, क्योंकि पूर्व में उन्होंने सरकार गिराने के सारे प्रयास किए थे, जिसमें वे विफल रहे. जिसके चलते वह अब अपनी झेंप मिटाने के लिए सरकार गिरने वाली बातें कर रहे हैं.
परसादी लाल मीणा ने कहा कि सरकार कहीं नहीं गिरने वाली, पूरे 5 वर्ष चलेगी. उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के दौरान मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों के साथ है. दिल्ली में जो किसानों का उग्र आंदोलन हुआ, उसके लिए केंद्र की सरकार जिम्मेदार है. जो आंदोलन को भड़काने वाला था दीप संधू, वह भाजपा का नेता है और भाजपा की ही साजिश है, जो कि सबके सामने आ गई.
उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी बिजली निगम के अधिकारियों को वीसीआर संबंधी मामले निस्तारित करने के निर्देश दे दिए हैं कि 10 प्रतिशत जमा करवाने के साथ ही एक महीने में वीसीआर के मामलों का तुरंत निस्तारण करें और किसी तरह के कोई फर्जीवाड़े के साथ वीसीआर की कार्रवाई नहीं हो.
पढ़ें- पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरों में कमी पर पूनिया का बयान, कहा- सरकार देर से भी आई लेकिन दुरुस्त नहीं
वहीं फ्यूल चार्ज को लेकर उद्योग मंत्री परसादी लाल ने कहा कि हमारी सरकार ने किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगाया. यह भाजपा सरकार की ही देन थी. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ही किसानों को सब्सिडी देने की घोषणा भी अपनी सरकार के अंतिम समय में की थी. उसके बाद आचार संहिता लग गई और हमारी सरकार ने ही किसानों को 1 वर्ष तक सब्सिडी दी, क्योंकि उस की समय सीमा भी 1 वर्ष के लिए थी. ऐसे में कांग्रेस सरकार किसानों के साथ है और किसानों के साथ ही रहेगी.