दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड के ढिगारिया भीम गांव में सोमवार अलसुबह अवैध बजरी दोहन के चलते एक बड़ा हादसा हुआ. जहां अवैध बजरी खनन से बनी खाई ढहने से मालिक और मजदूर की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बांदीकुई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने खान में दबे दोनों लोगों को बाहर तो निकाल लिया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतकों में एक व्यक्ति इस खान मालिक है और दूसरा मजदूर है. खेत में स्थित इस खान में बिना अनुमति के अवैध रूप से बजरी का खनन किया जा रहा था. दौसा पुलिस अधीक्षक ने बांदीकुई पुलिस को अवैध खनन करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. वहीं मृतकों की पहचान हरकेश प्रजापत और बाबूलाल मीणा के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह सोमवार का है. पुलिस-प्रशासन के पास इसकी सूचना करीब साढ़े आठ बजे आई. इस पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और वहां पर ग्रामीणों और अन्य संसाधनों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था. पुलिस-प्रशासन ने जब तक दोनों को बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
पढ़ें- राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर उग्र होता किसान आंदोलन, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा 20 किमी तक जाम
मृतकों की पहचान हरकेश प्रजापत और बाबूलाल मीणा के रूप में हुई है. दोनों शव अभी मौके पर ही रखे हैं. फिलहाल बांदीकुई थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है.