दौसा. प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने सचिन पायलट सहित उनके समर्थक 19 विधायकों को भाजपा में आने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को कांग्रेस में सम्मान नहीं मिला और उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है. ऐसे में उनको स्वाभिमान और सम्मान मिले इसके लिए भाजपा में उनका स्वागत है.
उन्होंने कहा कि यदि वो कांग्रेस में ही रहते हैं तो अपने सम्मान व स्वभिमान को कैसे बचाएंगे. मीणा ने कहा कि वे हमेशा संकट की घड़ी में काम आए हैं. वर्ष 2003 में जब वसुंधरा राजे की प्रदेश में खिलाफत हो रही थी. उस दौरान वसुंधरा राजे का साथ दिया और प्रदेश में राजे सरकार बनवाई. वर्ष 2008 में जब कांग्रेस की गहलोत सरकार अल्पमत में थी, तब 6 विधायकों के साथ कांग्रेस को समर्थन दिया और गहलोत सरकार बनाई. वहीं राजेश पायलट भी दो बार संकट में थे. उस दौरान भी उनका साथ दिया.
ऐसे में अब सचिन पायलट संकट में हैं. ऐसे में वह उनके साथ हैं और उन्हें भारतीय जनता पार्टी में आने के लिए आमंत्रित करते हैं. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के भाजपा में आने के बाद राजस्थान को कांग्रेस मुक्त किया जाएगा और पूर्वी राजस्थान में नए सिरे से विकास की रूपरेखा बनाई जाएगी. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने वायरल ऑडियो मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही.
यह भी पढ़ें : बड़ी खबरः मुख्य सचेतक महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत और विधायक भंवरलाल शर्मा के खिलाफ SOG में दी शिकायत
साथ ही उन्होंने पायलट द्वारा तीसरी पार्टी बनाने के मामले में भी कहा कि सचिन पायलट पीसीसी चीफ होने के नाते प्रदेश भर में घूमे थे. ऐसे में प्रदेश की नब्ज जानते हैं कि यहां तीसरी पार्टी बनानी चाहिए या नहीं. पायलट की पत्नी सारा पायलट के ट्वीट को लेकर सांसद मीणा ने कहा कि उन्होंने हमें पायलट की मदद का आह्वान किया है. उनकी मदद के लिए पूरी तरह हम तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि पूरा मीणा समाज उनकी मदद के लिए तत्पर है और उनका भाजपा में स्वागत है.