दौसा/जयपुर. दौसा से मंगलवार को बेरोजगार आक्रोश रैली संग निकले MP किरोड़ी लाल मीणा शाम को जयपुर शहर के नजदीक घाट की गुणी पहुंच गए. किरोड़ी को रोकने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस बल को देखते हुए किरोड़ी लाल मीणा मौके पर ही धरने पर बैठ गए. किरोड़ी लाल मीणा के धरने पर बैठने के साथ ही मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता चल रही है. इस बीच हाईवे पर जाम लग गया. लोगों को होने वाली परेशानी और अधिकारियों की समझाइश के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने समर्थकों को हाईवे खाली करने के लिए कहा. जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका.
करीब 5 घंटे पहले घाट की गुणी पहुंचे डॉ किरोड़ी लाल मीणा और पुलिस कमिश्नर, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच चंद्रमहल गार्डन में वार्ता चलती रही. डॉ किरोड़ी लाल मीणा की पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता असफल होने के बाद सांसद मीणा समर्थकों के साथ गार्डन से आगे पेट्रोल पंप के पास धरने पर बैठ गए हैं. धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद है. साथ ही मौके पर किरोड़ी समर्थक भी डटे हुए हैं.
पढ़ें- Kirodi with Berojgar: बेरोजगारों संग किरोड़ी का दौसा से जयपुर कूच, विधानसभा का करेंगे घेराव
मीणा हजारों के हुजूम के साथ आगे बढ़ने की जिद्द पर अड़े हैं. उनके मुताबिक इसका उद्देश्य पेपर लीक मामले के कारण बढ़ रहे बेरोजगारों के दर्द से प्रदेश सरकार को रूबरू कराना है. मांगें और भी हैं. जिसमें से एक अहम मांग विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामलों की सीबीआई से जांच कराने की है. ये रैली अपने मकसद (विधानसभा घेराव) संग दौसा से जयपुर के लिए मंगलवार दोपहर रवाना हुई.
बेरोजगार आक्रोश यात्रा में दौसा सहित आसपास के जिलों से भी युवाओं का हुजूम इकट्ठा हुआ है. किरोड़ी पिछले कई दिनों से इस जुगत में लगे थे. जनसम्पर्क के जरिए संवाद स्थापित कर अपनी बात पहुंचा रहे थे. रैली की सूचना पर कानून व्यवस्था और नेशनल हाईवे-21 पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी देर शाम तक योजना बनाने में जुटे रहे.
पढ़ें. पेपर लीक की CBI जांच हुई तो गहलोत के कुछ विधायक-मंत्री जाएंगे जेल : किरोड़ी मीणा
ये है कुछ अहम मांग- सांसद प्रवक्ता धुंधीराम मीणा ने बताया कि विधानसभा घेराव में भाग लेने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए दौसा शहर में 47 प्वाइंट बनाकर साधनों की व्यवस्था की गई है. जिला कलक्ट्रेट से डॉ. किरोड़ी के नेतृत्व में हजारों युवा शांतिपूर्ण ढंग से रवाना हुए. धुंधीराम ने बताया कि पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच, राजस्थान के युवाओं के लिए नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण, कोचिंग सेंटर्स पर लगाम, मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने आदि मांगों को लेकर जयपुर कूच किया जा रहा है.
पुलिस बल तैनात- बेरोजगार आक्रोश रैली को लेकर आगे बढ़ रहे किरोड़ी लाल मीणा के जयपुर कूच ने गहलोत सरकार के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. हजारों के हुजूम को रोकने के लिए एनएच- 21 पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए. इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर सरकार ने नेशनल हाईवे पर जयपुर से बाहर ही किरोड़ी को रोकने के लिए 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किए थे. एनएच- 21 को भी पहले वनवे किया गया था ताकि किसी भी तरह से यातायात बाधित न हो.