दौसा. जिले में शुक्रवार को सांसद जसकौर मीणा ने शहर में बनी एक रोड का शिलान्यास किया. इस दौरान सांसद ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. जिला मुख्यालय पर शहर के कृषि मंडी रोड का शिलान्यास करते हुए सांसद जसकौर मीणा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने टूटी सड़कों को भी सही नहीं करवाया. यहां तक की सरकार से टूटी सड़कों के पैबंद तक नहीं लगे.
वहीं, शुक्रवार को दौसा सांसद जसकौर मीणा ने शहर के बीचो-बीच बने एक किलोमीटर लम्बी मंडी रोड का शिलान्यास किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव को शहरों से जोड़ने के लिए एक ग्राम पंचायत को दूसरी ग्राम पंचायत से जोड़ने के लिए भाजपा सरकार ने सड़कों के जाल बिछाए थे, लेकिन कांग्रेस सरकार से 2011 में बनी उन सड़कों के पैबंद तक नहीं लगे, सड़कें पूरी तरह टूट चुकी है. कई जगहों पर तो सड़कों का नामोनिशान तक नहीं रहा, लेकिन राजस्थान सरकार नई सड़के बनवाना तो दूर पुरानी बनी सड़कों की मरम्मत भी नहीं करवा पाई.
पढ़ें- निजी शिक्षण संस्थानों ने स्कूल खोलने की गाइडलाइन का किया विरोध..कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
केंद्र की भाजपा सरकार ने एक बार फिर उन टूटी हुई सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया है. जिसमें अकेले दौसा संसदीय क्षेत्र में ही केन्द्र सरकार ने 160 करोड़ रुपए सड़कों के शिलान्यास के लिए दिए हैं. वहीं, अकेले दौसा जिले में टूटी हुई सड़कों की मरम्मत के लिए केंद्र सरकार ने 92 करोड़ रुपए जारी की है, जिससे कि सभी सड़कों की मरम्मत करवाई जा रही है टूटी सड़कों की एक बार फिर से केंद्र सरकार ने मरम्मत कार्य कराया है.