दौसा. सांसद जसकौर मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि लॉकडाउन पालन के चलते वह पिछले 1 महीने से दौसा नहीं आ पाईं. लेकिन सोशल मीडिया और फोन कॉल के जरिए जनता से हर रोज रूबरू होती रहीं और जिले के हालातों को लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देती रहीं.
सांसद मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार जनता की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. जनता को गैस सिलेंडर सहित आर्थिक सहायता भी दे रही है. उसके बावजूद भी राजस्थान की गहलोत सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठना नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार केंद्र से बार-बार मदद मांग रही है और केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों की मदद भी की है. उसके बावजूद गहलोत सरकार केंद्र की बुराइयां और कमियां निकाल रहे हैं. यह गहलोत सरकार की दलगत राजनीति करने वाली सोच है.
यह भी पढ़ेंः वासुदेव देवनानी का आरोप, कहा- अजमेर चिकित्सा मंत्री का गृह जिला होने पर भी उपेक्षित
उन्होंने कहा कि वे सभी से निवेदन करना चाहती हैं कि इस समय दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता की सेवा और सही काम करने का समय है. खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग लोगों को राशन वितरण कर रहा है, लेकिन इस दौर में जब डीलरों के पास ही अनाज कम पहुंच रहा है तो वो किस तरह वितरण करें, कैसे मैनेज करें. सांसद ने कहा कि कोरोना पूरे देश में फैला है, इसके कहीं न कहीं जिम्मेदार जमाती भी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे मुस्लिम भाई इस संकट की घड़ी में एक दूसरे का पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं.