दौसा. जिले में किसान महापंचायत को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा के नेतृत्व में आयोजित किसान महापंचायत शुक्रवार को शहर के राजेश पायलट स्टेडियम में आयोजित होगी. ऐसे में इस महापंचायत में जिलेभर से हजारों की तादाद में किसान ट्रैक्टर रैली के रूप में स्टेडियम पहुंचेंगे.
शहर के राजेश पायलट स्टेडियम में तकरीबन 1 लाख किसान जुटने की आशंका जताई जा रही है. विधायक मुरारी लाल मीणा का कहना है कि इस किसान महापंचायत को पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट संबोधित करेंगे. जिसके चलते उन्होंने सभी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के साथ भी बैठक आयोजित कर महापंचायत को लेकर चर्चा की.
इस दौरान विधायक मुरारी लाल मीणा ने बताया कि केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ तीन काले कानून पारित किए. उनको लेकर किसानों में जबरदस्त आक्रोश है. जिसके चलते यह किसान महापंचायत आयोजित की जा रही है कि पूरे प्रदेश के किसान आक्रोशित हैं. जिसके चलते मोदी सरकार को यह काले कानून वापस लेने होंगे. पिछले 2 महीने से भी अधिक समय से दिल्ली की सड़कों पर किसान डेरा डाले हुए हैं लेकिन केंद्र सरकार उन्हें अनदेखा कर रही है.
यह भी पढ़ें. दौसा: कोरोना वैक्सीनेशन के तहत दूसरा चरण शुरू, कलेक्टर ने लगवाई वैक्सीन
विधायक मीणा ने बताया कि अब उसका आक्रोश लोगों में दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते शुक्रवार को तकरीबन एक लाख लोग महा पंचायत में शामिल होकर आगे की रणनीति तय करेंगे. किसानों के साथ-साथ व्यापारियों ने भी इस महापंचायत का समर्थन किया है. जिसके चलते सभी व्यापारी संगठनों ने 5 फरवरी को अपने-अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखने की घोषणा की है.