दौसा. जिले में बदमाशों के हौसले पूरी तरह बुलंद हैं. उनमें पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है. बदमाश खुलेआम लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने अलवर से एक टैक्सी किराये पर ली और दौसा में ड्राइवर को मारपीट कर बाहर फेंक दिया और टैक्सी लेकर फरार हो गये. लेकिन पुलिस ने सूचना मिलने पर नाकाबंदी करायी जिससे डरकर बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग गये.
पढ़ें: कोटा: दाऊद के गुर्गे दानिश चिकना को कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड पर भेजा
क्या है पूरा मामला
कुछ अज्ञात लोगों ने शुक्रवार को अलवर से दौसा के लिए एक टैक्सी गाड़ी किराये ली. अलवर से 2 लोग टैक्सी में बैठे और राजगढ़ के पास उनके तीन साथी और टैक्सी में बैठ गये. जिसके बाद दौसा के बांदीकुई में डीपीएस स्कूल के पास बदमाशों ने टैक्सी ड्राइवर के साथ मारपीट की और उसे फेंक कर गाड़ी लेकर फरार हो गये. ड्राइवर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद बांदीकुई पुलिस ने नाकाबंदी करवायी. जिससे डरकर बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग गये.
बांदीकुई थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि शुक्रवार देर रात एक कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि बांदीकुई डीपीएस स्कूल के पास एक कार लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में 5 लोग अलवर से बैठकर आये थे और उन्होंने बांदीकुई में उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल और गाड़ी लूट कर भाग गये. सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवा कर बदमाशों का पीछा किया तो लूट की गाड़ी कुंडल से बरामद हुई. अंधेरे का फायदा उठाकर पांचों बदमाश मौके से फरार हो गये.