दौसा. ओलावृष्टि से किसानों की बर्बाद हुई फसल का जायजा लेने क्षेत्र में पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री किसानों का दर्द देख कर रो पड़ी. किसानों को रोते बिलखते देखकर मंत्री ममता भूपेश की आंखों से आंसू छलक आए. रविवार सुबह महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश सिकराय विधानसभा क्षेत्र के गांव में ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल का जायजा लेने के लिए क्षेत्र में गई थीं. इस दौरान किसानों ने कहा-मंत्री साहिबा सब कुछ बर्बाद हो गया, कैसे बच्चों को पालेंगे.
पढ़ें: दौसा सांसद जसकौर को देख बिलख पड़ी महिलाएं, पूरा मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
गौरतलब है कि पिछले दिनों दौसा सहित अनेक जिलों में ओलावृष्टि ने किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद कर दिया. अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रदेश भर में मंत्रियों के दौरे हो रहे हैं. रविवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश दौसा के अनेक गांव में पहुंची और वहां ओलावृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा किया. मंत्री ने जब खेतों को देखा तो किसानों ने मंत्री को अपनी पीड़ा सुनाई, साथ ही खेतों में हुई बर्बादी को देख किसान मंत्री के सामने ही रोने लगे.
इस दौरान महिला किसान भी मंत्री के सामने विलाप करने लगी. इस तरह के माहौल के बीच मंत्री ममता भूपेश ने किसानों के आंसू अपने हाथों से पौंछती हुई नजर आई. वहीं किसानों को रोते देख मंत्री ममता भूपेश की भी आंखें छलक गई. किसानों की पीड़ा सुनने के बाद मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि सरकार किसानों के साथ है और ओलावृष्टि के मामले में संवेदनशील है. शीघ्र ही विशेष गिरदावरी कराकर किसानों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा.