मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). जिले में आठ महीने बाद मंगलवार को मेहंदीपुर बालाजी मंदिर खुल गया है. मंदिर खुलने के बाद काफी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया. बिना मास्क के मंदिर में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
मंदिर प्रबंधन की ओर से जिन श्रद्धालुओं ने मास्क नहीं लगाए थे उन्हें मास्क देकर मंदिर में प्रवेश दिया गया. साथ ही पूजन के दौरान प्रसाद, फूल माला, घंटा बजाना, जल के छिट्टों व प्रसाद वितरण पर प्रतिबंध रहा.
महीनों बाद बालाजी महाराज के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज रहा था. मानपुर सीओ बालाजी थाना अधिकारी सुरेंद्र शर्मा मंदिर के बाहर की व्यवस्था संभालने के लिए मौजूद रहे. बता दें कि मेहंदीपुर बालाजी मंदिर कोरोना संक्रमण के कारण मार्च से ही लॉकडाउन के समय से बंद चल रहा था.
पढ़ें: बिना मास्क के लोगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, पुलिस ने 10 वाहनों के किए चालान, 5 वाहन जप्त
इसके चलते धाम के सभी कामकाज ठप होने के कारण लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया था. आठ महीने बाद मंदिर खुलने पर बालाजी महाराज के दर्शन कर जहां श्रद्धालुओं के चेहरों पर खुशी दिखी तो मंदिर के बाहर दुकान लगाने वालों को भी राहत मिली.