दौसा. कोरोना वायरस 140 से अधिक देशों में अपना कहर बरपा रहा है. वहीं अब इसके चलते मेहंदीपुर बालाजी व्यापार मंडल ने अनिश्चितकालीन समय के लिए बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा बालाजी मंदिर के पटों को भी बंद रखा गया.
व्यापारियों का कहना है कि इस महामारी से बचने के लिए अधिक भीड़ नहीं हो, इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी धारा 144 लागू कर 5 लोगों से अधिक व्यक्ति जगह एकत्रित नहीं होने के निर्देश दिए हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए व्यापार मंडल ने अनिश्चितकालीन समय के लिए अपने प्रतिष्ठान बंदकर बाजार बंद रखने का फैसला लिया है. जिससे इस महामारी को फैलने से रोका जा सके.
यह भी पढ़ें- तेलंगाना : कोरोना के सात नए मामले, सभी इंडोनेशिया के नागरिक
बालाजी मंदिर के बंद रहे पट
मेहंदीपुर बालाजी में देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु दर्शनों को लिए आते हैं. इसे देखते हुए व्यापार मंडल जनहित में अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया. वहीं तीसरे दिन भी बालाजी मंदिर के पट बंद रहे. लोगों ने बाहर से ही बालाजी महाराज के धोक लगाई. बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने सूचना के बोर्ड लगा दिया है कि कोई मंदिर में प्रवेश नहीं करे.