दौसा. दिल्ली-मुंबई बड़ौदा एक्सप्रेस हाइवे में के निर्माण में आने वाली किसानों की जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है. किसानों का महापड़ाव मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया.
वहीं सोमवार को किसान नेता हिम्मत सिंह पाडली के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा और बांदीकुई विधायक जीआर खटाना के साथ में गहलोत से मिलकर वार्ता की.
यह भी पढ़ेंः दौसा में महात्मा गांधी के जीवन परिचय को जानने के लिए कार्यक्रम का आयोजन
पाडली ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए 3 दिन का समय दिया है. अगर सरकार ने किसानों की मांगे नहीं मानी तो अभी यह आंदोलन स्थगित किया गया है. उन्होंने बताया कि सरकार अपने वादों को पूरा नहीं करती है तो किसान फिर से आंदोलन का रुख अपनाएंगे. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे में किसानों की जो जमीन आ रही है. उसका किसानों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए.