ETV Bharat / state

999 करोड़ से भी ऊपर निकली शराब के ठेके की बोली

दौसा में शराब की दुकान की ऑनलाइन नीलामी का अनोखा मामला सामने आया है. जहां दो पक्षों ने इसे नाक का सवाल बनाते हुए बोली को 999 करोड़ रुपये से भी ऊपर पहुंचा दिया.

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 2:32 PM IST

liquor contract auction, liquor contract auction in Dausa
999 करोड़ से भी ऊपर निकली शराब के ठेके की बोली

दौसा. जिले में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. शराब का ठेका लेने के लिए एक शख्‍स ने 999 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाई. हैरत की बात यह है कि प्रतिद्वंद्वी ने भी उससे बढ़कर बोली लगा दी. आप और हम भले ही इस पर सोचने के लिये मजबूर हो जाएं, लेकिन दौसा जिले में ऐसा ही मामला सामने आया है. दौसा के इस शराब ठेके के लिए चल रही ऑनलाइन बोली में कम्प्यूटर सिस्टम में भी राशि बढ़ने की लिमिट खत्म हो गई. तब जाकर दोनों बोली लगाते हुए रुके. अब यह बोली पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है.

आबकारी विभाग की ओर से पहली बार प्रदेश में शराब के ठेकों की ऑनलाइन बोली लगाई जा रही है. इस ऑनलाइन बोली में बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है. दौसा जिले के साहपुर पाखर गांव के शराब के ठेके के लिए ऑनलाइन बोली लगाई जा रही थी. इस बोली में करण सिंह गुर्जर और नवल किशोर मीणा भाग ले रहे थे. दोनों ने ही बोली लगाना शुरू किया और बोली की राशि 999 करोड़ रुपए से अधिक तक पहुंच गई.

पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव 2021: सुजानगढ़ सीट पर डोटासरा का फोकस, चौथी बार चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे

जिला के आबकारी अधिकारी अनिल कुमार जैन ने बताया कि इस दौरान प्रथम बोलीदाता करण सिंह गुर्जर ने 999 करोड़ 99 लाख 95 हजार 216 रुपए की बोली लगाई. दूसरे नंबर पर बोलीदाता नवल किशोर मीणा रहे. नवल किशोर ने भी करीब 999 करोड़ 99 लाख 90 हजार 216 रुपए की बोली लगाई. 1000 हजार करोड़ या इससे आगे कंप्यूटर ने अमाउंट लेना ही बंद कर दिया. वरना दोनों प्रतिद्वंद्वी अभी आगे भी अपनी बोली जारी रखते.

ठेका नहीं लिया तो होंगे ब्लैक लिस्टेड

आबकारी विभाग के मुताबिक करण सिंह गुर्जर और नवल किशोर मीणा ने बोली 999 करोड़ रुपए से अधिक तक पहुंचाई है. अब ठेका लेने लिए पहले करण गुर्जर और फिर नवल मीणा को मौका दिया जाएगा. यदि बोलीदाताओं द्वारा शराब का ठेका लिया जाता है तो ठीक है. वरना दोनों ही बोलीदाताओं को 3 साल के ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा. उसके बाद दोनों ही बोलीदाता आबकारी विभाग की दुकान व बीयर बार की बोलियों में भाग नहीं ले सकेंगे.

धरोहर राशि कर ली जाएगी जब्त

इसके साथ ही उनकी ओर से जमा कराई गई अमानत राशि दो लाख रुपए और 60 हजार आवेदन शुल्क को जब्त कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है दोनों प्रतिद्वंद्व‍ियों ने प्रसटीजी पॉइंट बनाकर यह बोली लगाई और इस दौरान उन्होंने इसे 999 करोड़ से अधिक तक पहुंचा दी.

दौसा. जिले में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. शराब का ठेका लेने के लिए एक शख्‍स ने 999 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाई. हैरत की बात यह है कि प्रतिद्वंद्वी ने भी उससे बढ़कर बोली लगा दी. आप और हम भले ही इस पर सोचने के लिये मजबूर हो जाएं, लेकिन दौसा जिले में ऐसा ही मामला सामने आया है. दौसा के इस शराब ठेके के लिए चल रही ऑनलाइन बोली में कम्प्यूटर सिस्टम में भी राशि बढ़ने की लिमिट खत्म हो गई. तब जाकर दोनों बोली लगाते हुए रुके. अब यह बोली पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है.

आबकारी विभाग की ओर से पहली बार प्रदेश में शराब के ठेकों की ऑनलाइन बोली लगाई जा रही है. इस ऑनलाइन बोली में बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है. दौसा जिले के साहपुर पाखर गांव के शराब के ठेके के लिए ऑनलाइन बोली लगाई जा रही थी. इस बोली में करण सिंह गुर्जर और नवल किशोर मीणा भाग ले रहे थे. दोनों ने ही बोली लगाना शुरू किया और बोली की राशि 999 करोड़ रुपए से अधिक तक पहुंच गई.

पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव 2021: सुजानगढ़ सीट पर डोटासरा का फोकस, चौथी बार चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे

जिला के आबकारी अधिकारी अनिल कुमार जैन ने बताया कि इस दौरान प्रथम बोलीदाता करण सिंह गुर्जर ने 999 करोड़ 99 लाख 95 हजार 216 रुपए की बोली लगाई. दूसरे नंबर पर बोलीदाता नवल किशोर मीणा रहे. नवल किशोर ने भी करीब 999 करोड़ 99 लाख 90 हजार 216 रुपए की बोली लगाई. 1000 हजार करोड़ या इससे आगे कंप्यूटर ने अमाउंट लेना ही बंद कर दिया. वरना दोनों प्रतिद्वंद्वी अभी आगे भी अपनी बोली जारी रखते.

ठेका नहीं लिया तो होंगे ब्लैक लिस्टेड

आबकारी विभाग के मुताबिक करण सिंह गुर्जर और नवल किशोर मीणा ने बोली 999 करोड़ रुपए से अधिक तक पहुंचाई है. अब ठेका लेने लिए पहले करण गुर्जर और फिर नवल मीणा को मौका दिया जाएगा. यदि बोलीदाताओं द्वारा शराब का ठेका लिया जाता है तो ठीक है. वरना दोनों ही बोलीदाताओं को 3 साल के ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा. उसके बाद दोनों ही बोलीदाता आबकारी विभाग की दुकान व बीयर बार की बोलियों में भाग नहीं ले सकेंगे.

धरोहर राशि कर ली जाएगी जब्त

इसके साथ ही उनकी ओर से जमा कराई गई अमानत राशि दो लाख रुपए और 60 हजार आवेदन शुल्क को जब्त कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है दोनों प्रतिद्वंद्व‍ियों ने प्रसटीजी पॉइंट बनाकर यह बोली लगाई और इस दौरान उन्होंने इसे 999 करोड़ से अधिक तक पहुंचा दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.