दौसा. अलवर के थानागाजी में हुए गैंगरेप को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे है. अपने हजारों समर्थकों के साथ राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा दौसा के संत सुंदरदास मार्ग पर जनसभा कर रैली के रूप में जयपुर के लिए कूच करने जा रहे है और सीएम हाउस या सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करेंगे. राज्यसभा सांसद का कहना है कि अलवर में दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म निंदनीय है.
इसको लेकर सरकार ने अपना वोट बैंक बचाने पर राजनीति करने के लिए इस घटना को दबाए रखा जो कि घिनौना कृत्य है. इसको लेकर वह कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री का घेराव करने जा रहे है. पिछले दिनों एमपी की एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलवर के थानागाजी में हुए गैंगरेप की घटना का जिक्र करने के बाद अब यह मुद्दा राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है. जिसके चलते राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार को दलित महिला को न्याय दिलाने के लिए सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे है. इसी के साथ दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा कर उन्हें जेल भिजवाना और पीड़ित महिला को 50 लाख रुपए मुआवजा दिलवाने की मांग के साथ वह अपने हजारों समर्थकों के साथ दौसा से जयपुर के लिए कूच करने जा रहे है.