दौसा. भाजपा ने सबसे आखिर में दौसा लोकसभा सीट से प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया. पार्टी ने यहां से जसकौर मीणा को मैदान में उतारा है. राजस्थान में दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए फॉर्म दाखिल करने की आखिरी तारीख यानि 18 अप्रेल को मीणा अपना नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन दाखिल करने से पहले पार्टी के नेताओं को एकजुट करना और रूठों को मनाना जसकौर मीणा के लिए चुनौती भरा होगा.
पार्टी का सिम्बल लेने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान जसकौर ने कहा कि भले ही किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी टिकट की दौड़ में उनकी प्रतिस्पर्द्धी रही हों लेकिन वे डॉक्टर किरोड़ी समेत पार्टी के दूसरे सभी नेताओं को साथ लेने की कोशिश करेंगी. जसकौर मीणा के अनुसार उन्हें टिकट पार्टी के सर्वे के आधार पर मिला है मीणा के अनुसार पार्टी के सर्वे में जो जीता वो नजर आया उसे ही पार्टी ने टिकट दिया. जसकौर मीणा अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त नजर आईं. वहीं विधानसभा चुनाव में लालसोट विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कि विरोध संबंधी आरोपों को भी जसकौर मीणा ने सिरे से नकार दिया.