दौसा. शहर के सहजनाथ महादेव मंदिर में आयोजित बाल सभा के माध्यम से बच्चों को बाल विवाह निषेध कानून की जानकारी दी गई और उन्हें बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया. बाल सभा की मुख्य अतिथि एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रेखा वधावा ने बताया कि बाल विवाह कहीं हो रहा है तो हम उसकी रोकथाम के लिए प्रयास कर सकते हैं और लोगों को इसके लिए जागरूक करते हैं कि वह बाल विवाह नहीं करें और ना ही बाल विवाह होने दें. बाल विवाह करवाने में सहयोग करने वाला हर व्यक्ति अपराध का भागी होता है. इसकी रोकथाम के लिए हम प्रयासरत हैं. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से भी कंट्रोल रूम बनाया गया है और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भी इसके लिए कार्य करती है.
हम आम जन को बाल विवाह नहीं करने के लिए जागरूक करते हैं और कहीं बाल विवाह हो रहा हो तो वह हमें जानकारी दें जिससे हम उसको रुकवाने की कार्रवाई कर सकें. बाल विवाह की सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाती है. बाल सभा के विशिष्ट अतिथि संगीता मानवी ने बताया कि बाल सभा का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अभिभावकों को सरकारी स्कूलों से जोड़ना और बालकों का सर्वांगीण विकास करना ही है. बाल सभा में विभिन्न गतिविधियों में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है. जिससे कि उन्हें आगे के लिए प्रोत्साहन मिलता है वह बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है बाल सभा के दौरान शिक्षक आशीष शर्मा ने देश भक्ति गीत रीत जहां की प्रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूं की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया.