ETV Bharat / state

दौसा में तौकते का दिखा असर, दो दिन से बारिश का दौर जारी - दौसा की ताजा हिंदी खबरें

दौसा में चक्रवाती तूफान तोकते का असर दिखा. जहां जिले में लगातार दो दिन से बारिश का दौर जारी है. पूरी तरह बादल छाए हुए हैं, ऐसे में लगातार दो दिन से हवाएं चलने और बारिश से लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. तौकते को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

impact of tauktae showing in dausa, दौसा में दिखा तौकते तूफान का असर
दौसा में दिखा तौकते तूफान का असर
author img

By

Published : May 19, 2021, 1:25 PM IST

दौसा. जिले में चक्रवाती तूफान तौकते के अलर्ट के साथ ही जिले भर में मौसम का मिजाज बदल गया, चिलचिलाती धूप गायब हो गई और बारिश का दौर शुरू हो गया, जिसके चलते दूसरे दिन में बारिश जारी है. चक्रवाती तूफान को लेकर प्रशासन से लेकर आमजन तक हर शख्स आशंकित हैं, जिसके तहत तूफान की आगमन की आशंका को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

impact of tauktae showing in dausa, दौसा में दिखा तौकते तूफान का असर
दौसा में बारिश का दौर जारी

जिला प्रशासन ने लोगों से घरों में रहकर सुरक्षित रहने की अपील की है. जिला मुख्यालय पर सोमवार रात से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया था, जो कि बुधवार तक जारी है. ऐसे में हल्की बारिश मध्य गति की बारिश रुक-रुककर चल रही है, जिससे कि लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. सड़कों पर पानी बह निकला, तो कई जगह खेतों में भी पानी भर गया.

पढ़ेंः Special : लॉकडाउन में महिलाओं को प्रताड़ित करने के मामलों में बढ़ोतरी, 4 गुना तक बढ़ी शिकायतें

लगातार तीसरे दिन भी सूरज दिखाई नहीं देने से मौसम में ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं जिले में कोरोना महामारी से निपटने में लगे प्रशासन के समक्ष अब तूफान के रूप में नई चुनौती सामने खड़ी हुई है, मामले को लेकर जिला कलेक्टर ने आपदा से जुड़े सभी विभाग के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. हर तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. संसाधन मुहैया करा दिए गए हैं. आपदा को लेकर बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा व्यवस्थाओं पर कोई असर न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है.

दौसा. जिले में चक्रवाती तूफान तौकते के अलर्ट के साथ ही जिले भर में मौसम का मिजाज बदल गया, चिलचिलाती धूप गायब हो गई और बारिश का दौर शुरू हो गया, जिसके चलते दूसरे दिन में बारिश जारी है. चक्रवाती तूफान को लेकर प्रशासन से लेकर आमजन तक हर शख्स आशंकित हैं, जिसके तहत तूफान की आगमन की आशंका को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

impact of tauktae showing in dausa, दौसा में दिखा तौकते तूफान का असर
दौसा में बारिश का दौर जारी

जिला प्रशासन ने लोगों से घरों में रहकर सुरक्षित रहने की अपील की है. जिला मुख्यालय पर सोमवार रात से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया था, जो कि बुधवार तक जारी है. ऐसे में हल्की बारिश मध्य गति की बारिश रुक-रुककर चल रही है, जिससे कि लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. सड़कों पर पानी बह निकला, तो कई जगह खेतों में भी पानी भर गया.

पढ़ेंः Special : लॉकडाउन में महिलाओं को प्रताड़ित करने के मामलों में बढ़ोतरी, 4 गुना तक बढ़ी शिकायतें

लगातार तीसरे दिन भी सूरज दिखाई नहीं देने से मौसम में ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं जिले में कोरोना महामारी से निपटने में लगे प्रशासन के समक्ष अब तूफान के रूप में नई चुनौती सामने खड़ी हुई है, मामले को लेकर जिला कलेक्टर ने आपदा से जुड़े सभी विभाग के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. हर तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. संसाधन मुहैया करा दिए गए हैं. आपदा को लेकर बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा व्यवस्थाओं पर कोई असर न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.