दौसा. शहर के गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में उन्नति सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से 5वीं बार सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के कई जिलों से आए हुए 34 युवक-युवतियां विवाह के बंधन में बंधे.
बता दें कि सम्मेलन में एक दूल्हे-दुल्हन का जोड़ा ऐसा भी आया. जहां दोनों अनाथ हैं. इनका कन्यादान भी आयोजकों ने ही किया. आयोजकों का कहना है कि महंगाई के इस दौर में शादी करने में लाखों रुपए का खर्चा होता है. ऐसे में कम खर्चे में शादी होना लड़के और लड़की के परिजनों को बड़ी राहत देता है. समाज में भी इसका एक अच्छा संदेश जाता है.
संस्थान के जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल शर्मा ने बताया कि संस्थान द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया था. जो कि पिछले सात दिनों से चल रहा था. भागवत कथा के समापन पर भंडारे का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन भी आयोजित हुआ. शर्मा ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में दहेज के दानवों से भी छुटकारा मिलता है. इस काम के लिए युवक-युवतियों को पहल करनी चाहिए.