दौसा. सतीश पूनिया ने कहा कि 63 साल के इतिहास में कोई सरकार इतनी कंफ्यूज नहीं रही, जितनी वर्तमान में प्रदेश की कांग्रेस सरकार हैं. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर सरकार कई बार फैसले बदल चुकी है, लेकिन अभी भी कांग्रेस का निर्णय साफ नहीं हो पाया है.
उन्होंने कहा कि पहले निकाय चुनाव के दूसरे दिन सभापति या चेयरमैन का चुनाव कर लिया जाता था. लेकिन इस बार सरकार ने उसके लिए भी 7 से 10 दिन का समय लिया है, जिससे यह साफ जाहिर हो जाता है कि सरकार पूरी तरह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर पार्षदों की खरीद-फरोख्त करने का प्रयास करेगी. सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पिछले 10 महीने के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था चौपट हुई है.
पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार गठन : राज्यपाल कोश्यारी ने बीजेपी से पूछी क्षमता
पूनिया ने आगे कहा कि शहरों में निकायों में ठेकेदारों का पैसा नहीं देने के चलते सफाई-व्यवस्था चौपट हुई है. ऐसे में आमजन के परेशान होने से लोग निकाय चुनाव में कांग्रेस सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे और भाजपा के पक्ष में वोटिंग होगी, जिससे कि निकाय चुनाव में भाजपा को फायदा मिलेगा और शहरी क्षेत्र में भाजपा की सरकार बनेगी.