दौसा. जिले में तेल की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई है. मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस और प्रशासन की टीम ने (Illegal oil factory caught in Dausa) बड़ी कार्रवाई करते हुए तेल की अवैध फैक्ट्री को पकड़ा है. टीम (dausa police seized illegal factory) ने फैक्ट्री को सीज कर दिया है. मेहंदीपुर बालाजी के समीप गुरुवार को कुछ लोगों ने खुद को फाइनेंस कर्मचारी बताते हुए एक टैंकर को रुकवाया और चालक व खलासी के साथ मारपीट की और फिर टैंकर को पास ही बनी एक फैक्ट्री में ले गए जैसे ही वहां ट्रांसपोर्टर पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गई.
घटना के संबंध में पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी. कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरा माजरा देख हतप्रभ रह गई. पुलिस की टीम ने डीएम कमर चौधरी को सूचना दी जिसपर प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर बुलाया तो देर रात डीएसओ व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान बीती रात से आज दोपहर तक इस फैक्ट्री में प्रशासन की कार्रवाई जारी रही.
पढ़ें. करौली पुलिस ने शराब फैक्ट्री पर मारा छापा, बरामद किए अवैध हथियार और कई सामान
प्रशासन की टीम को इस अवैध फैक्ट्री से विभिन्न प्रकार के रसायनों से भरे 80 ड्रम मिले (80 drums chemicals seized from illegal factory) हैं जिनमें करीब 23 हजार लीटर तेल भरा हुआ है. प्रशासन की टीम को मौके से 7 टैंकर और एक भूमिगत टैंक भी मिला है जिनमें विभिन्न प्रकार के रसायन भरे मिले हैं. बताया जा रहा है कि कुछ लोग हाईवे पर अवैध रूप से टैंकर से तेल चोरी या तेल लूट के धंधे में लिप्त थे.
उन्हीं लोगों ने यह अवैध कारोबार शुरू किया है. भारी मात्रा में इस फैक्ट्री में तेल को रखा जाता था और इसे फिर बाजार में बेच दिया जाता था. पिछले कुछ वर्षों से यहां अवैध फैक्ट्री संचालित थी और इस फैक्ट्री के बाहर अलग कंपनी का नाम लिखा हुआ था जबकि अंदर तेल का खेल चलता था. प्रशासन की टीम ने इस अवैध फैक्ट्री को सीज कर दिया है. फैक्ट्री का संचालन करने वाले कुल 3 लोगों के खिलाफ लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. इस पूरे मामले में कार्रवाई जिला कलेक्टर कमर चौधरी के निर्देशन में की गई.