दौसा. जिले के देवरी गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मकान से लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर (Dausa Theft Case) ले गए. सुबह जब घर के लोग जगे तो देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ था. साथ ही घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था. वहीं चोरी की वारदात में नया मोड़ तब आया जब मकान मालिक कैलाश शर्मा ही गायब मिला. जिसके बाद तत्काल लवाण थाना पुलिस को सूचना दी गई0 मौके पर पहुंची पुलिस को घर से कुछ दूरी तक किसी व्यक्ति को घसीटने के निशान भी मिले, जिसके बाद पुलिस मकान मालिक कैलाश शर्मा की तलाश में जुट गई.
लालसोट डीएसपी अरविंद गोयल और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए. लवाण थानाधिकारी हरदयाल ने बताया कि अभी तक मकान मालिक कैलाश शर्मा का कोई अता पता नहीं है. पुलिस की प्राथमिकता यह है कि मकान मालिक का पता लगाया जाए, ताकि इस घटना की वास्तविकता सामने आ सके. परिवार के अन्य सदस्यों के अनुसार सभी देर रात खाना खाकर सोए थे, सुबह जगे तो 55 वर्षीय कैलाश शर्मा व आलमारी में रखे लाखों के जेवरात गायब मिले. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में हर बिंदु पर जांच की जा रही है. मकान मालिक का लापता होना और घर के बाहर किसी व्यक्ति के घसीटने के निशान मिलने से मकान मालिक के अपहरण जैसी घटना से भी इनकार नही किया जा सकता है.
पढ़ें. 8 दुकानों का शटर तोड़ चोरी, विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन