ETV Bharat / state

आरक्षण को लेकर गुर्जर समाज 1 नवंबर से फिर करेगा आंदोलन

गुर्जर समाज के लोगों ने आरक्षण को लेकर गुरुवार को जिले के बांदीकुई उपखंड के आभानेरी गांव में पंचायत कर आगामी 1 नवंबर को बयाना के पीलूपुरा में आंदोलन की शुरुआत करने की चेतावनी दी है. गुर्जर नेताओं का कहना है कि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है, इसलिए वे फिर से आंदोलन शुरू करेंगे.

demand for Gujjar reservation, Gurjar agitation in Rajasthan
आरक्षण को लेकर गुर्जर समाज 1 नवंबर से फिर करेगा आंदोलन
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 10:42 PM IST

दौसा. आरक्षण आंदोलन को लेकर गुर्जरों ने गुरुवार को जिले के बांदीकुईं उपखंड के आभानेरी गांव में पंचायत कर आगामी 1 नवंबर को बयाना के पीलूपुरा में आंदोलन की शुरुआत करने की चेतावनी दी है. गुर्जर नेताओं ने कहा कि 1 नवंबर से फिर से समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे.

आरक्षण को लेकर गुर्जर समाज 1 नवंबर से फिर करेगा आंदोलन

गुरुवार को दौसा के आभानेरी में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के सुपुत्र विजय सिंह बैंसला के नेतृत्व में गुर्जर समाज के लोगों ने पंचायत की. इस पंचायत में आगामी 1 नवंबर से गुर्जर आंदोलन फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है. गुर्जर नेता विजय सिंह बैंसला ने कहा कि हम सरकार से लंबे समय से वार्ता करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार गुर्जरों को हर बार चकमा दे रही है. सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में गुर्जरों को बैकलॉग भर्ती का आश्वासन दिया था, लेकिन उसको भी पूरा नहीं किया. जिसके चलते गुर्जर समाज के 35000 युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा.

पढ़ें- देश के 736 बांधों पर सरकार का बड़ा फैसला, रिहैबिलिटेशन एंड इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

विजय सिंह बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज के कांग्रेस विधायक ही गुर्जरों के साथ नहीं हैं, जिसके चलते हमें आंदोलन का रुख करना पड़ रहा है. वहीं गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष महावीर सिंह रलावता ने कहा कि आगामी 1 नवंबर को भरतपुर के बयाना उपखंड के पीलूपुरा में आंदोलन शुरू किया जाएगा. उसके कुछ देर बाद ही दौसा के सिंकदरा चौराहे पर आंदोलन किया जाएगा. अब सरकार से आर-पार की लड़ाई होगी, जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी.

दौसा. आरक्षण आंदोलन को लेकर गुर्जरों ने गुरुवार को जिले के बांदीकुईं उपखंड के आभानेरी गांव में पंचायत कर आगामी 1 नवंबर को बयाना के पीलूपुरा में आंदोलन की शुरुआत करने की चेतावनी दी है. गुर्जर नेताओं ने कहा कि 1 नवंबर से फिर से समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे.

आरक्षण को लेकर गुर्जर समाज 1 नवंबर से फिर करेगा आंदोलन

गुरुवार को दौसा के आभानेरी में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के सुपुत्र विजय सिंह बैंसला के नेतृत्व में गुर्जर समाज के लोगों ने पंचायत की. इस पंचायत में आगामी 1 नवंबर से गुर्जर आंदोलन फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है. गुर्जर नेता विजय सिंह बैंसला ने कहा कि हम सरकार से लंबे समय से वार्ता करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार गुर्जरों को हर बार चकमा दे रही है. सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में गुर्जरों को बैकलॉग भर्ती का आश्वासन दिया था, लेकिन उसको भी पूरा नहीं किया. जिसके चलते गुर्जर समाज के 35000 युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा.

पढ़ें- देश के 736 बांधों पर सरकार का बड़ा फैसला, रिहैबिलिटेशन एंड इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

विजय सिंह बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज के कांग्रेस विधायक ही गुर्जरों के साथ नहीं हैं, जिसके चलते हमें आंदोलन का रुख करना पड़ रहा है. वहीं गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष महावीर सिंह रलावता ने कहा कि आगामी 1 नवंबर को भरतपुर के बयाना उपखंड के पीलूपुरा में आंदोलन शुरू किया जाएगा. उसके कुछ देर बाद ही दौसा के सिंकदरा चौराहे पर आंदोलन किया जाएगा. अब सरकार से आर-पार की लड़ाई होगी, जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.