दौसा. फिल्म अभिनेता दीपक चड्ढा शनिवार को दौसा दौरे पर रहे. चड्ढा ने कहा कि राजस्थानी परंपरा नहीं होती, तो देश गर्त में चला जाता. देश के लिए राजस्थानी परंपरा का बड़ा महत्व है. उन्होंने बांदीकुई उपखंड के कोलाना के समीप सांवलिया जी धाम के दर्शन किए. मीडिया से बातचीत में चड्ढा ने कहा कि सांवलिया जी उनके आराध्य देव हैं, उनकी कृपा से ही वे फर्स से अर्स पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीण लोगों का सहयोग रहा, तो आगामी समय में सावलिया धाम पर एक फिल्म बनाई जाएगी.
पढ़ें: दौसा दौरे पर रहे जयपुर संभागीय आयुक्त, दफ्तरों व अस्पताल में अव्यवस्था देख अधिकारियों को लगाई फटकार
तनु वेड्स मनु, गिन्नी वेड्स सन्नी जैसी हिट फिल्म और फाइव जी प्लेटफार्म पर नेल पॉलिश और पॉइजन टू जैसी वेब सीरीज एक ही रिश्ता और नागिन सीरियल के अभिनेता दीपक चड्डा ने कहा कि उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भी सावलिया जी के आशीर्वाद से हिट होगी.
इस दौरान राजस्थानी परंपरागत पगड़ी, राजस्थानी कल्चर को लेकर कहा कि यह तो हमारे देश की शान है. अगर राजस्थानी कल्चर नहीं हो तो हमारा देश गर्त में चला जाए. आज बॉलीवुड ही नहीं, देश विदेशों की कई हस्तियां राजस्थान में शादी करने के लिए आती है. इसलिए वह भी सपरिवार राजस्थान घूमने के लिए आए हैं. सांवलिया जी धाम पर फिल्म बनाने को लेकर कहा कि यह भी भगवान कृष्ण का ही रूप है, इसलिए यहां के ग्रामीणों का सहयोग रहा तो, जल्द ही फिल्म बनाने का प्रयास रहेगा.