ETV Bharat / state

किसानों का जमीन समाधि आंदोलन हुआ तेज, सांसद किरोड़ी मीणा के प्रशासन को चेताया

दौसा में किसानों की जमीन के मुआवजे को लेकर चल रहे किसान समाधि आंदोलन में शनिवार को किसान उग्र हो गए. जिसके बाद किसानों ने समाधि स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर बने नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट को बंद करवाने के लिए प्लांट का घेराव कर लिया.

किसान जमीन समाधि आंदोलन, dausa latest news
किसान जमीन के मुआवजे को लेकर हुए उग्र
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 11:21 PM IST

दौसा. जिले में लगातार तीन दिन से चले आ रहे किसानों की जमीन समाधि आंदोलन ने शनिवार को नया मोड़ ले लिया. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, किसान नेता हिम्मत पाडली के नेतृत्व में किसानों के जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर जमीन समाधि आंदोलन लगातार पिछले 3 दिन से जारी है.

किसान जमीन के मुआवजे को लेकर हुए उग्र

बता दें कि शनिवार को इस आंदोलन ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में नया मोड़ ले लिया. आंदोलनकारी किसान उग्र हो गए और समाधि स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर बने नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट को बंद करवाने के लिए किसानों ने प्लांट का घेराव कर लिया. साथ ही किसानों ने प्लांट के चारों ओर लगी तारबंदी को भी तोड़ दिया.

पढ़ें- बेटे ही नहीं बल्कि बेटी के जन्म पर भी थाली बजाकर मनाया जाए उत्सवः दौसा कलेक्टर

इस दौरान किसान प्लांट को बंद करवाने के लिए प्लांट में अंदर पहुंच गए. जिसमें पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. प्रशासन की समझाइश के बाद आंदोलनकारी वापस आंदोलन स्थल पर लौट आए. हालांकि सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने यह शर्त रखी है कि जब तक किसानों को उनकी जमीन का सरकार से मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी का प्लांट बंद रहेगा.

वहीं, प्रशासन की ओर से प्लांट बंद करवाने की शर्त पर सांसद मीणा के नेतृत्व में सभी किसान वापस लौट आए. आंदोलन को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि हमने प्लांट को बंद करवाने के लिए कूच किया था. आंदोलन और प्रदर्शन करके प्लांट को बंद भी करवा दिया हैं.

सांसद मीणा ने कहा कि जिस जमीन पर हाईवे निर्माण कंपनी का प्लांट लगा हुआ है उस किसान को भी अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. इसीलिए किसानों को न्याय दिलाने के लिए मुआवजा मिलने तक हम उस प्लांट को नहीं चलने देंगे. जब तक किसानों का मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक हम प्लांट को चालू नहीं करने देंगे.

पढ़ें- दौसा: मुआवजे की मांग को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में किसानों की 'भूमि समाधि'

उन्होंने कहा कि किसानों को मुआवजा नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. हमें उम्मीद है कि जल्दी सरकार किसानों की मांग को सुनेगी. सांसद मीणा ने कहा कि कभी तो गहलोत की लहर किसानों की तरफ भी आएगी उनकी मांग पूरी होगी. यदि सरकार किसानों की मांग नहीं सुनती है तो उग्र वह हिंसक आंदोलन होगा.

दौसा. जिले में लगातार तीन दिन से चले आ रहे किसानों की जमीन समाधि आंदोलन ने शनिवार को नया मोड़ ले लिया. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, किसान नेता हिम्मत पाडली के नेतृत्व में किसानों के जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर जमीन समाधि आंदोलन लगातार पिछले 3 दिन से जारी है.

किसान जमीन के मुआवजे को लेकर हुए उग्र

बता दें कि शनिवार को इस आंदोलन ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में नया मोड़ ले लिया. आंदोलनकारी किसान उग्र हो गए और समाधि स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर बने नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट को बंद करवाने के लिए किसानों ने प्लांट का घेराव कर लिया. साथ ही किसानों ने प्लांट के चारों ओर लगी तारबंदी को भी तोड़ दिया.

पढ़ें- बेटे ही नहीं बल्कि बेटी के जन्म पर भी थाली बजाकर मनाया जाए उत्सवः दौसा कलेक्टर

इस दौरान किसान प्लांट को बंद करवाने के लिए प्लांट में अंदर पहुंच गए. जिसमें पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. प्रशासन की समझाइश के बाद आंदोलनकारी वापस आंदोलन स्थल पर लौट आए. हालांकि सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने यह शर्त रखी है कि जब तक किसानों को उनकी जमीन का सरकार से मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी का प्लांट बंद रहेगा.

वहीं, प्रशासन की ओर से प्लांट बंद करवाने की शर्त पर सांसद मीणा के नेतृत्व में सभी किसान वापस लौट आए. आंदोलन को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि हमने प्लांट को बंद करवाने के लिए कूच किया था. आंदोलन और प्रदर्शन करके प्लांट को बंद भी करवा दिया हैं.

सांसद मीणा ने कहा कि जिस जमीन पर हाईवे निर्माण कंपनी का प्लांट लगा हुआ है उस किसान को भी अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. इसीलिए किसानों को न्याय दिलाने के लिए मुआवजा मिलने तक हम उस प्लांट को नहीं चलने देंगे. जब तक किसानों का मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक हम प्लांट को चालू नहीं करने देंगे.

पढ़ें- दौसा: मुआवजे की मांग को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में किसानों की 'भूमि समाधि'

उन्होंने कहा कि किसानों को मुआवजा नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. हमें उम्मीद है कि जल्दी सरकार किसानों की मांग को सुनेगी. सांसद मीणा ने कहा कि कभी तो गहलोत की लहर किसानों की तरफ भी आएगी उनकी मांग पूरी होगी. यदि सरकार किसानों की मांग नहीं सुनती है तो उग्र वह हिंसक आंदोलन होगा.

Intro:दौसा किसान आंदोलन ने लिया नया मोड़
आंदोलन करने वाले किसान हुए उग्र राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में किसानों ने आंदोलन से कुछ दूरी पर बने प्लांट में घुसकर प्लांट के चारों तरफ की तारबंदी को तोड़ा

पुलिस व किसानों के बीच हुई धक्का-मुक्की
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने प्रशासन को दी धमकी
सरकार से वार्ता होने से पहले प्लांट चला तो प्लांट को में की जाएगी तोड़फोड़

प्रशासन के प्लांट को बंद करवाने के आश्वासन के बाद वापस लौटे किसान व सांसद

प्रशासन ने दिया प्लांट को बंद रखने का आश्वासन
नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी का बताया जा रहा है प्लांटBody:दौसा लगातार तीन दिन से चले आ रहे किसानों की जमीन समाधि आंदोलन ने शनिवार को नया मोड़ ले लिया । राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा किसान नेता हिम्मत पाडली के नेतृत्व में किसानों के जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर जमीन समाधि आंदोलन लगातार पिछले 3 दिन से जारी है शनिवार को इस आंदोलन ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में नया मोड़ ले लिया । आंदोलनकारी किसान उग्र हो गए । व समाधि स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर बने नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट को बंद करवाने के लिए किसान उग्र हो कर प्लांट का घेराव कर लिया ।किसानों ने प्लांट के चारों ओर लगी तारबंदी को भी तोड़ दिया। प्लांट बंद करवाने के लिए प्लांट में अंदर पहुंच गए इस दौरान पुलिस व आंदोलनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई । प्रशासन की समझाइश के बाद आंदोलनकारी वापस आंदोलन स्थल पर लौट आए। हालांकि सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने यह शर्त रखी है कि जब तक किसानों को उनकी जमीन का सरकार से मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी का प्लांट बंद रहेगा । प्रशासन द्वारा प्लांट बंद करवाने की शर्त पर सांसद मीणा के नेतृत्व में सभी किसान वापस लौट आए । आंदोलन को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि हमने प्लांट को बंद करवाने के लिए कूच किया था व आंदोलन व प्रदर्शन करके प्लांट को बंद भी करवा दिया हैं। सांसद मीणा ने कहा कि जिस जमीन पर हाईवे निर्माण कंपनी का प्लांट लगा हुआ है उस किसान को भी अभी तक मुआवजा नहीं मिला है, इसीलिए किसानों को न्याय दिलाने के लिए मुआवजा मिलने तक हम उस प्लांट को नहीं चलने देंगे जब तक किसानों का मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक हम प्लांट को चालू नहीं करने देंगे । उन्होंने कहा कि किसानों को मुआवजा नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा । हमें उम्मीद है कि जल्दी सरकार किसानों की मांग को सुनेगी । सांसद मीणा ने कहा कि कभी तो गहलोत की लहर किसानों की तरफ भी आएगी उनकी मांग पूरी होगी । यदि सरकार किसानों की मांग नहीं सुनती है तो उग्र वह हिंसक आंदोलन होगा ।
बाईट किरोड़ी लाल मीणा राज्यसभा सांसदConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.